17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Police Station: देश में 7वें और बिहार में टॉप पर रहा यह थाना, जानिए नाम

Police Station: देश के सातवें सर्वश्रेष्ठ थाने के रूप में पटना के राजीव नगर थाना को चुना गया है. आइये जानते हैं केंद्रीय गृह मंत्रालय यह रैंकिंग किस आधार पर जारी करता है.

Police Station: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हर वर्ष देश के थानों की विधि-व्यवस्था को लेकर एक रैंकिंग जारी की जाती है. इस रैंकिंग में बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना को देश का 7वां सर्वश्रेष्ठ थाना चुना गया है. बिहार में यह थाना पहले नंबर पर है. करीब 45 दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम पटना में थानों का निरीक्षण करने पहुंची थी. यहां टीम ने 150 से अधिक मानकों के आधार पर सर्वे किया.

सर्वे में किन-किन मापदंडों का रखा गया ध्यान

केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने जो मापदंड तय किए गए, उनमें थाने में दी जा रही सुविधाएं, बैठने और पानी पीने की व्यवस्था, ऑनलाइन वर्क, आम लोग से पुलिसकर्मियों का व्यवहार, केस की सुनवाई, गली और चौक-चौराहों पर सीसीटीवी, साफ- सफाई और केस का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने जैसी बातें शामिल की गईं थी. महिलाओं के साथ व्यवहार पर इस सर्वे में सबसे ज्यादा ध्यान दिया गया. महिला हेल्प डेस्क ठीक से अपना काम कर रही है कि नहीं इसका आकलन भी टीम ने किया.

देश में टॉप पर कौन

देश की राजधानी नई दिल्ली में इस सर्वे में आये रिजल्ट को सार्वजनिक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सभी राज्य के पुलिस महानिदेशक पहुंचे थे. इसमें बताया गया कि तेलंगाना के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया है. दूसरा स्थान ओडिशा के गंजम जिला का पट्टापुर थाना को दिया गया. वहीं, सातवां सर्वश्रेष्ठ थाना चुने जाने और बिहार में नंबर-1 थाना चुने जाने पर पटना पुलिस काफी खुश है.

इसे भी पढ़ें: पटना- मोकामा ग्रीनफील्ड फोर-लेन पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां, महज 90 मिनट में 100 किलोमीटर सफर होगा तय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें