दानापुर. थाना क्षेत्र के गाभतल राउंड टेबुल मुसहरी के पास मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो पुलिसकर्मी ने एक नाश्ता दुकान का सामान फेंक दिया. जब दुकानदार ने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने दबंगई दिखाते हुए दुकानदार की जमकर पिटाई कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मी को खदेड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. बताया जाता कि गाभतल निवासी जितेंद्र प्रसाद गाभतल राउंड टेबुल मुसहरी के पास नाश्ता की दुकान खोले हुए है. जख्मी दुकानदार के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो पुलिसकर्मी आये और शराब बेचने का आरोप लगाकर सारा सामान फेंक दिया. जब विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने पिटाई कर दी. साथ ही मौके पर मौजूद लोग और बच्चों को भी भागा दिया. दुकानदार को पिटाई करते देख कर वहंा मौजूद महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिसकर्मी को खदेड़ दिया. जब जख्मी दुकानदार की पुत्री थाना जाकर पुलिसकर्मियों के बारे में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने डांटकर भागा दिया इसके साथ ही थाने में बंद करने की धमकी दी. जख्मी दुकानदार के परिजनों ने बताया कि पुलिसकर्मी मेरे पापा से घूस मांग रहे थे. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और मामले की छानबीन कर जांच करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

