खुसरूपुर.
शुक्रवार की देर शाम जीआरपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में महीनों से फरार चल रहे अभियुक्त को वार्ड-04 के एक खेत से गिरफ्तार किया है. जीआरपी को फरार अभियुक्त की तलाश महीनों से थी. स्थानीय जीआरपी पोस्ट प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया की 18 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना मिली की दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ सब्जी मंडी में मौजूद हैं. सुचना पर ज़ब पुलिस वहां पहुंची तो दो व्यक्ति कट्टा छोड़ वहां से फरार हो गये थे. दोनों फरार व्यक्ति की पहचान विपिन कुमार (20 वर्ष ) रुकूनपूरा निवासी के रूप में की जिसे जीआरपी पुलिस ने 7 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज चूकी है. तथा दूसरे अभियुक्त उदय कुमार उर्फ़ बिलैया को शुक्रवार की देर शाम स्टेशन के सटे दक्षिण दिशा के एक खेत से गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

