9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने किया मखाना का बखान, तैयार हुआ एक्शन प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मखाना की खूबी देश और दुनिया को खुले मंचों से बताने के बाद इसे और समृद्ध करने की योजना बिहार ने तैयार की है.

संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मखाना की खूबी देश और दुनिया को खुले मंचों से बताने के बाद इसे और समृद्ध करने की योजना बिहार ने तैयार की है. मखाना की खेती को और मजबूत करने के लिए जिलावार रणनीति बनायी गयी है. इसमें मखाना का क्षेत्र विस्तार और मखाना स्टोर के लिए गोदाम बनाने की योजना बनी है. बीज वितरण करने के साथ ही मखाना की उन्नत प्रजाति विकसित करने का प्लान बनाया गया है. कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और सहरसा जिले में मखाना की खेती के नये क्षेत्र विकसित करने का सरकार ने प्लान तैयार किया है. इसके लिए सरकार की ओर से मखाना किसानों को अनुदान दिया जायेगा. खेत प्रणाली के तहत मखाना उत्पादन में 97 हजार रुपये लागत आयेगी. इसका 75 फीसदी सरकार की ओर से अनुदान के रूप में मिलेगा. मखाना किसानों के समक्ष भंडारण की चिंता हमेशा बनी रहती है. इसे देखते हुए कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और सहरसा जिले में भंडार गृह बनाये जायेंगे. एक भंडार गृह पर दस लाख रुपये खर्च होंगे. इसका 75 फीसदी राशि सरकार अनुदान राशि के रूप में देगी. कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिले में मखाना के बीज अनुदान पर बांटे जायेंगे. 54 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर बीज की लागत मूल्य है. इसका 75 फीसदी सरकार की ओर से अनुदान दिया जायेगा. इसके साथ ही पूर्णिया, दरभंगा, मधेपुरा और किशनगंज में स्वर्ण वैदेही और सबौर मखाना-1 बीज का उत्पादन किया जायेगा. इस पर भी 97 हजार रुपये लागत आयेगी. इस 97 हजार रुपये का 75 फीसदी सरकार की ओर से अनुदान मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel