खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री खेल छात्रवृत्ति योजना ”सक्षम” के तहत सेपक टाकरा खेल के 27 बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच साइकिल और स्पोर्ट्स किट का वितरण किया गया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह रवींद्रण शंकरण ने बताया कि खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के प्रतिबद्ध बिहार की कई सकारात्मक नीतियों और योजनाओं में खेल छात्रवृत्ति योजना एक मह्त्वपूर्ण योजना है. सक्षम योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को एक साल में पांच लाख रुपय तक की छात्रवृत्ति की व्यवस्था है. इसके तहत खिलाड़ियों को खेल संबंधी आवश्यक उपकरणों और प्रदर्शन में बेहतरी के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के लिए ये राशि खर्च की जाती है. सेपक टाकरा के पदक विजेता 27 लड़के और लड़कियों को उच्चस्तरीय साइकिल, स्पोर्ट्स किट बैग जिसके अंदर जूते, बॉल, हैंड बैंड आदि के साथ एक ट्रॉली बैग भी दिया गया. अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए अभ्यास के लिए आने-जाने के लिए ये सभी चीजें इन खिलाड़ियों के लिए आवश्यक और उपयोगी हैं. इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार और बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डॉ करुणेश उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

