11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri : 24 के बाद शुरू होगी नियोजन प्रक्रिया,नियोजित शिक्षक 27 से अपनी पे स्लिप कर सकेंगे जेनरेट

Sarkari Naukri : साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों की सैलरी में 15 प्रतिशत इजाफे के साथ वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. विशेष कैलकुलेटर से सभी शिक्षकों की सैलरी इजाफे के साथ फिक्स कर दी गयी है.

पटना. प्रारंभिक स्कूलों में 8386 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के नियोजन की प्रक्रिया 24 जनवरी के बाद शुरू हो जायेगी. रिक्तियों को शिक्षा विभाग ने जिलावार बांट दिया है. मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया. इसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी डीइओ को हिदायत दी है कि वे 24 जनवरी तक इन आवंटित पदों को विद्यालयवार और नियोजन इकाई वार आवंटित कर दें, ताकि नियोजन प्रक्रिया शुरू की जा सके.

उन्होंने डीइओ को निर्देश दिया है कि इन पदों का उप आवंटन अधिकतम नामांकन संख्या वाले मध्य विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाये. इस प्रकार नियोजन वार अथवा विद्यालयवार पदों का आवंटन घटते क्रम में किया जाये. जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति पहले से है, वहां इन पदों का आवंटन नहीं किया जाना है. जानकारी के मुताबिक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की यह नियुक्ति सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति की तरह नगर निकाय और पंचायत के माध्यम से होगी. गौरतलब है कि शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा-2019 में कुल 6,199 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 3,508 पास हुए थे.

नियोजित शिक्षक 27 से अपनी पे स्लिप कर सकेंगे जेनरेट

पटना. साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों की सैलरी में 15% इजाफे के साथ वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. विशेष कैलकुलेटर से सभी शिक्षकों की सैलरी इजाफे के साथ फिक्स कर दी गयी है. 27 जनवरी से शिक्षक अपनी सैलरी स्लिप जेनरेट कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक शेड्यूल भी तय कर दिया है.

Also Read: पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, सारण और पूर्वी चंपारण में कोल्ड डे, दो दिन बाद बिहार में फिर होगी बारिश

इसके मुताबिक सभी डीइओ अपने-अपने जिलों में पोर्टल पर सैलरी से जुड़ा डाटा 20 जनवरी तक अपलोड करेंगे. 21 से 25 जनवरी तक पे फिक्सेशन पर शिक्षक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. उन आपत्तियों का निराकरण शिक्षा विभाग करेगा. 27 जनवरी से शिक्षक सैलरी स्लिप जनरेट कर सकेंगे. जिनकी समस्याओं के समाधान हो जायेंगे,उनकी सैलरी जनवरी से बढ़ोतरी के साथ मिल जायेगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel