संवाददाता, पटना
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
राज्य में महिलाओं के लिए गुरुवार को पिंक शौचालय योजना की शुरुआत की गयी. पायलट परियोजना के तहत पटना में दो और भागलपुर, मुजफ्फरपुर और राजगीर में एक-एक पिंक शौचालय का लोकार्पण किया गया. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार की उपस्थिति में किया. कार्यक्रम में विकास आयुक्त, नगर विकास विभाग के सचिव, पटना नगर निगम के आयुक्त सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. चारों जिलों के डीएम, नगर निकायों के आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारी और भारतीय रेल वित्त निगम (आइआरएफसी) के एमडी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. यह परियोजना आइआरएफसी की सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से क्रियान्वित की गयी है. पिंक शौचालयों में महिलाओं के लिए बिजली, पानी, नियमित सफाई, सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता, उपयोग किये गये नैपकिन के सुरक्षित निबटान की व्यवस्था, महिला सहायिका व सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जैसी सुविधाएं हैं. इन शौचालयों का संचालन व रखरखाव भी महिलाएं करेंगी. यह परियोजना फिलहाल पायलट रूप में शुरू की गयी है और आगे राज्य के अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जायेगा.
‘पिंक टॉयलेट्स’ पहल में साझेदार बन कर हमें गर्व है: मनोज
आइआरएफसी के चेयरमैन व एमडी मनोज कुमार दुबे ने गुरुवार को ‘पिंक टॉयलेट’ के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि यह अपने आप में एक अनूठी सीएसआर इनिशिएटिव है, जो पूरी तरह से महिलाओं की स्वच्छता और गरिमा को समर्पित है. इसके लिए हमने 4.15 करोड़ रुपये का हमने समर्थन दिया है. भोजपुर जिले के निवासी श्री दुबे ने कहा कि बिहार सरकार की ‘पिंक टॉयलेट्स’ पहल में साझेदार बन कर हमें गर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है