पटना. सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर पीएचइडी द्वारा कार्रवाई करते हुए चार कार्यपालक अभियंताओं को प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया गया है. इसके अतिरिक्त दो कार्यपालक अभियंताओं को निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई उन अधिकारियों पर की गयी है, जिन्होंने राज्यव्यापी अभियानों के दौरान लगातार खराब प्रदर्शन किया है.विभाग ने किशनगंज, झंझारपुर, बांका एवं सीवान के कार्यपालक अभियंताओं पर कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

