17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को ऑक्सीजन की उपलब्धता में मदद करेगा पेट्रोलियम मंत्रालय, सूबे के नौ मेडिकल काॅलेज व अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कोरोना से निबटने के लिए केंद्र सरकार लगातार मदद कर रही है. इसी क्रम में पेट्रोलियम मंत्रालय ने राज्य के नौ मेडिकल काॅलेजों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. इससे कोरोना मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलने के साथ-साथ भविष्य में भी इसका लाभ मिलेगा. मंगल पांडेय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है.

बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कोरोना से निबटने के लिए केंद्र सरकार लगातार मदद कर रही है. इसी क्रम में पेट्रोलियम मंत्रालय ने राज्य के नौ मेडिकल काॅलेजों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है. इससे कोरोना मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलने के साथ-साथ भविष्य में भी इसका लाभ मिलेगा. मंगल पांडेय ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार व्यक्त किया है.

पीएमसीएच में 5000 एलपीएम क्षमता वाला प्लांट :

मंगल पांडेय ने बताया कि एनएमसीएच पटना, जेकेटीएमसीएच मधेपुरा, विम्स पावापुरी और एएनएमएमसीएच गया में 2500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला और पीएमसीएच में 5000 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट ऑयल इंडिया लिमिटेड लायेगी. इसका आदेश जारी हो चुका है. इस पर 21.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

दो हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला प्लांट :

दूसरी ओर एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, डीएमसीएच दरभंगा, जेएलएनएमसीएच भागलपुर और एमजीकेएमसीएच बेतिया में दो हजार लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट नमलीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड लगायेगी.

Also Read: अमेरिका से मिली ऑक्सीजन के काले कारोबार की शिकायत,1.10 लाख रुपये में बिकता था सिलिंडर, ग्राहक बनकर किया 9 को गिरफ्तार
एमबीबीएस व नर्सिंग स्टूडेंट कोरोना में देंगे ड्यूटी, नियुक्ति में वेटेज

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी में अब एमबीबीएस और नर्सिंग शिक्षा के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं भी अपनी सेवाएं देंगे. इसके लिए जहां एमबीबीएस छात्रों को 15 हजार, बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को 14 हजार और जीएनएम के छात्र-छात्राओं को 12 हजार प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा. नियुक्त ऐसे छात्र-छात्रों को कोरोनाकाल में की गयी 100 दिनों की सेवा को एक वर्ष के समतुल्य मानते हुए नियमित नियुक्ति में अंकों का वेटेज भी दिया जायेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें