Video Patna-Gaya Passenger Train: बिहार से महाकुंभ प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में पिछले एक महीने से भयंकर भीड़ उमड़ रही है. रविवार सुबह पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ी. कुछ लोग ट्रेन की दूसरी साइड आकर अंदर घुसने का प्रयास करते दिखाई दे रहे थे. जिस प्रकार से लोग ट्रेन में घुसने का प्रयास कर रहे थे उसे देखकर लग रहा तह कि कोई बड़ा हादसा हो जाएगा. बिहार से महाकुंभ जाने वाली किसी भी ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ट्रेन में चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. इस परिस्थिति से निपटने में आरपीएफ और पटना जीआरपी की पुलिस भी असमर्थ दिख रही है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए उन्होंने बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा, CM Nitish का ऐलान
नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ में बिहार के मृतकों के हुई पहचान, हादसे में इन 9 लोगों की गई जान