हर दिन 19 से 20 लाख मजदूरों की मजदूरी का नहीं हो रहा भुगतान संवाददाता, पटना राज्यभर के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान फिर बंद हो गया है. इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा मजदूरों का भुगतान लगभग न के बराबर हुआ है. अप्रैल माह में 83 फीसदी मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ, जबकि मई माह में भुगतान हुआ ही नहीं है. राज्यभर में प्रतिदिन 19 से 20 लाख मजदूर मनरेगा के विभिन्न कार्यों में मजदूरी करते हैं. प्रतिदिन लगभग 40 से 45 करोड़ रुपये मजदूरों की मजदूरी बनती है. इस हिसाब से प्रतिदिन 19 से 20 लाख मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है. साथ ही प्रतिदिन 40 से 45 करोड़ रुपये बकाया बढ़ रहा है. पिछले दिसंबर से मार्च तक भी बंद था भुगतान : बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल दिसंबर से मार्च तक मनरेगा मजदूरों का भुगतान बंद था. अप्रैल माह में केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दो हजार एक सौ दो करोड़ चौबीस लाख छिहत्तर हजार (2102,24,76,000) रुपये जारी किये गये. इस राशि से बीते वित्तीय वर्ष में मजदूरों के बकाये का भुगतान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

