संवाददाता,पटना
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने एनडीए में शामिल हुए अभिनेता / गायक पवन सिंह के बारे में कहा है कि वे कभी लखनऊ में हमारे पैर में गिरे हुए थे. अब फिर किसी और के पैर में गिर रहे हैं. इस तरह वे लगातार किसी न किसी के पैर में गिर ही रहे हें. कटाक्ष किया कि लगता है कि पवन सिंह का विवेक काम नहीं कर रहा है. हालांकि वे जाने उन्हें क्या करना है. साथ ही उन्होंने पवन सिंह को नसीहत दी है कि वे कलाकार हैं. कलाकारी करें. कहां चुनाव में पड़ रहे हैं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

