10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : दीवाली से पहले पटना को मिलेगी मेट्रो की सौगात

दीवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए पीएम के कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है.

संवाददाता, पटना: लंबे इंतजार के बाद अब राजधानी को मेट्रो की सौगात दशहरा के बाद मिलेगी. नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने बुधवार को सितंबर के अंत तक इसके शुभारंभ होने की उम्मीद जतायी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो सका. सूत्रों का कहना है कि दीवाली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए पीएम के कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है और अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. दो दिन पहले नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड और शहरी विकास एवं आवास विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने तीन प्रायोरिटी स्टेशनों न्यू आइएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड की प्रगति और उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की थी. सोमवार को मेट्रो का अंतिम ट्रायल रन भी कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी जनक कुमार गर्ग की निगरानी में हो गया. सचिव को ट्रायल रन से अपडेट करा दिया गया है. विभाग के एक उच्चपदस्थ पदाधिकारी ने बताया कि दशहरा के बाद सभी बाधाएं दूर होने और अंतिम ट्रायल रन सफल होने की जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, पीएमओ को सूचित कर उद्घाटन की तारीख तय कर कर दी जायेगी. पत्र तैयार है, केवल उस पर तारीख दर्ज कर दिल्ली भेजना है. दीपावली से पहले मेट्रो को हर हाल में चलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel