16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी! दरभंगा हाउस में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पहुंची पुलिस

Patna News: पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान बमबारी की भी चर्चा है.

पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बुधवार को दो छात्र गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान बम चलने की भी खबर चर्चे में है. हालांकि बमबाजी की कोई पुष्टि अभी तक पुलिस की ओर से नहीं की गयी है. पार्किंग में रखी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. इस झड़प की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.

क्यों हुई बमबाजी जांच में जुटी पुलिस

पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी की घटना क्यों हुई? इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बमबाजी का कारण आगामी छात्र संघ चुनाव हो सकता है. माना जा रहा है कि छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर इस प्रकार की घटना की गई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है.

29 मार्च को है पटना यूनिवर्सिटी में चुनाव

बता दें कि दो साल के बाद एक बार फिर से पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने जा रहा है. कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने बीते मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 29 मार्च को होगा. 30 मार्च को परिणाम आएगा. 10 मार्च से नामांकन पर्चा मिलना शुरू हो जाएगा. इसकी कीमत 50 रुपये रखी गई है.

रजनीश कुमार बने चीफ इलेक्शन ऑफिसर

बायोकेमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. रजनीश कुमार को चीफ इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है. बॉटनी के विभागाध्यक्ष प्रो. बीरेंद्र प्रसाद और होम साइंस की अध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. वहीं डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के प्रो. खगेंद्र कुमार को सलाहकार नियुक्त किया गया है.

दीवार पर लिख करके नहीं कर सकेंगे प्रचार

बताया गया कि मतदाताओं की फाइनल सूची 6 मार्च को विवि की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. अब तक कुल 19 हजार 53 वोटर का नाम सूची में है. दूसरी ओर उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. इसको लेकर प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार या पोस्टर लगाने के लिए अलग से जगह दी जाएगी. वे कॉलेज कैंपस की दीवारों पर लिखकर प्रचार नहीं करेंगे. ऐसा किया गया तो उन पर कार्रवाई होगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

इसे भी पढ़ें: Bihar: आरक्षण को लेकर आर-पार के मूड में विपक्ष और सरकार, झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें