22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Traffic Rule: पटना में बुधवार को कारगिल चौक से गायघाट तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, इन इलाकों में भी रहेगी नो एंट्री

Patna Traffic Rule: पटना में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. बुधवार को कारगिल चौक से गायघाट तक गाड़ियां नहीं चलेंगी. इसके साथ ही जेपी सेतु पर भी गाड़ियों की एंट्री नहीं रहेगी. लोगों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Patna Traffic Rule: पटना में बुधवार को ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. कारगिल चौक से गायघाट तक गाड़ियों के चलने पर रोक रहेगी. इसके अलावा जेपी सेतु पर भी नो एंट्री रहेगी. दरअसल, कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लोगों की जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. हर साल गंगा स्नान के कारण पटना में लोगों की भयंकर भीड़ उमड़ती है.

जेपी गंगा पथ पर नहीं मिलेगी एंट्री

जानकारी के मुताबिक, पटना की ओर आने वाली गाड़ियों को गंगा पथ पर नीचे जाने का परमिशन नहीं रहेगा. लेकिन जेपी सेतु के अप्रोच पथ से अशोक राजपथ तक जाने की अनुमति होगी. साथ ही कारगिल चौक से शाहपुर तक कोई भी गाड़ियां नहीं चलेंगी. यातायात पुलिस अधिकारी की माने तो, अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल के नीचे तक के सभी इंट्री प्वाइंट ब्लॉक कर दिया गया है.

यहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा

पार्किंग को लेकर जानकारी दी गई कि केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज या सायंस कॉलेज परिसर में श्रद्धालुओं के गाड़ियों को पार्क करने की अनुमति होगी. साथ ही नगर बस सेवा पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या फिर खगौल की तरफ जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं जायेगी बल्कि गांधी मैदान में गेट नंबर-10 के अंदर खड़ी की जाएंगी.

बुधवार के लिये इस रूट को भी किया गया डायवर्ट

यातायात पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अगमकुआं आरओबी से गायघाट तक आने वाली व्यावसायिक गाड़ियां एनएमसीएच तक जायेगी. जबकि डंका ईमली चौक तक धनुकी मोड़ और बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाली व्यावसायिक गाड़ियां जा सकेंगी. साथ ही गायघाट पुल के नीचे से चलने वाली व्यावसायिक गाड़ियां अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर, धनुकी मोड़ और पुरानी बाईपास से गुजरते हुए गांधी मैदान जायेंगी. इस तरह से पटना में बुधवार को कई रूट डायवर्ट कर दिये गए हैं.

आज रात 10 बजे से ही रहेगी रोक

दरअसल, मंगलवार की रात 10 बजे से बुधवार की सुबह 11 बजे तक जेपी सेतु से सोनपुर या छपरा की ओर गाड़ियों के चलने पर रोक रहेगी. बस, ट्रक, हाइवा और जेसीबी जैसे भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. प्रशासन ने लोगों से महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करने की अपील की है. दीघा से जेपी सेतु जाने वाली गाड़ियों को पाटलि पथ के उत्तरी छोर पर यू-टर्न देकर वहीं पार्क कराया जायेगा.

Also Read: Bihar Bridge Collapse: बिहार में करोड़ों की लागत वाला धंसा पुल, लोगों के आने-जाने पर लगी ब्रेक, क्या बोले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel