बिहार से उड़ान भरने वाली फ्लाइट की टिकटें इन दिनों इस कदर महंगी हुई है कि हाल-फिलहाल में जिन यात्रियों को विमान से सफर करना है, टिकट का रेट देखकर ही उनके पसीने छूट रहे हैं. पटना से मुंबई-बंगलोर, जयपुर व हैदराबाद वगैरह का टिकट रेट बेहिसाब तरीके से भागा है. 10 हजार से लेकर 25 हजार तक टिकट के दाम हो गए हैं.
पटना से मुंबई का सफर
पटना से उड़ने वाली कई विमानों की टिकटें महंगी हुई हैं. पटना से अगर आप आज यानी 7 जून को मुंबई जाना चाहते हैं तो टिकट का रेट 22 हजार से अधिक है.वहीं 8 व 9 जून को 18 हजार से अधिक तो 10 जून से टिकट का रेट 15 हजार से अधिक है. दरभंगा से 7 जून का मुंबई का टिकट 25 हजार से भी अधिक है.

पटना से बंगलौर व हैदराबाद
पटना से बंगलौर की उड़ानों की बात करें तो 7 जून बुधवार को 19 हजार से अधिक की टिकट लेकर आप ये सफर तय कर सकते हैं. 15 हजार से अधिक और कुछ कम की टिकटें अगले दो दिनों तक मिल रही है. वहीं अगर आप पटना से हैदराबाद का सफर 7 जून बुधवार को करते हैं तो टिकट साढ़े 26 हजार से अधिक की है. 8 जून से साढ़े 18 हजार के करीब टिकट रेट है.

पटना से दिल्ली व जयपुर का सफर भी अभी सस्ता नहीं
पटना से दिल्ली का सफर भी अभी महंगा ही है. अगर आप 7 जून की टिकट लेंगे तो फिलहाल ये 10 हजार से अधिक का मिल रहा है. वहीं 8 और 9 जून को दिल्ली की टिकट साढ़े 9 हजार रुपए के करीब है. जबकि जून के अंतिम सप्ताह में दिल्ली की टिकट साढ़े 4 हजार के ही करीब की है. पटना से जयपुर की टिकट भी अगले तीन दिनों तक यानी 9 जून तक 11 से साढ़े 12 हजार तक मिल रही है.

क्यों बढ़ रहे टिकटों के दाम..
गो-फर्स्ट एयरलाइंस कंपनी पर वित्तीय संकट के बाद इसकी विमानों को रद्द कर दिया गया. पटना एयरपोर्ट से विमानों की संख्या घटी है. माना जा रहा है टिकट के दाम बढ़ने की वजह में इसकी भी कोई भूमिका हो सकती है.