पटना़ साई सेंटर, पटना में आयोजित दो दिवसीय अस्मिता खेलो इंडिया ताइक्वांडो वीमेंस सिटी लीग का सोमवार को समापन हुआ. प्रतियोगता में शेखपुरा की टीम पहले, मुजफ्फरपुर खेलो इंडिया सेंटर दूसरे और पटना की टीम तीसरे स्थान पर रही. लीग में आरूषी, अराध्या, करिश्मा, शौम्या, स्वीटी, रूनझुन, खुशी, सुहानी, कोमल, प्रिया, वामिका, स्मिता, प्रियांशी, पायल, वर्षा, शानु, खुशबू, रितु, अनन्या, श्रृष्टि, अकांक्षा, राजश्री, टिया, प्राची, आरती, भूमि, वर्षा रानी, प्राची राय, भारती ने स्वर्ण पदक जीता. जैनब, आंचल, आकृति, उर्वशी, नरगिस, चांदनी, निशा, परिथीला, तन्नु, पुष्पा, निष्ठा, रानी, रिया, आयुषी, साक्षी, प्रज्ञा, अमृता, अंजली, सलोनी, दृष्टि, लक्ष्मी को रजत पदक मिला. राज नंदनी, अनुष्का, गरिमा, शुभांजलि, वैष्णवी, लावण्या, अंकिता, कल्पना, रूपांजलि, विनती, संध्या, नेहा, अहना, जस्सी, अनामिका, निर्जला, रिथीमा, सोनाली, निवेदिता, आरती, पीहू, तन्वी, श्वेता, स्वीटी, रिषिका, अंकिता, कोमल, श्रेया, अनमोल अस्मिता, खुशी, रिचा, सुमन, शिखा, अरुणा, कुसुम ने कांस्य पदक जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

