10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के तारामंडल में लगेगा जर्मनी से मंगाया गया 3D डोम स्क्रीन, स्पेस वर्ल्ड का रोमांचक अनुभव, जल्द होगा उद्घाटन

Patna Taramandal: पटना के तारामंडल में लोगों को अनोखा अनुभव मिलने वाला है. वर्चुअल रियलिटी थिएटर बनाया जा रहा, जहां लोग स्पेस की दुनिया में खो जायेंगे. यहां जर्मनी से मंगाया गया खास 3D डोम स्क्रीन लगाया जाएगा. जल्द ही इसका उद्घाटन होने वाला है.

Patna Taramandal: पटना के तारामंडल को और भी एडवांस बनाया जा रहा है. यहां लोगों के लिए वर्चुअल रियलिटी थिएटर बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन अगस्त के अंतिम सप्ताह तक हो सकता है. यहां लोगों को एक अनोखा और रोमांचक अनुभव मिलेगा. इसमें दर्शक जाते ही स्पेस और यूनिवर्स की दुनिया में खो जायेंगे. थिएटर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.

जर्मनी से मंगाई गई 3D डोम स्क्रीन

वर्चुअल रियलिटी थिएटर को लेकर खास बात यह बताई जा रही है कि इसके लिए जर्मनी से बेहद खास एक 3D डोम स्क्रीन लगाया जाएगा. इस स्क्रीन पर तारों और ग्रहों की दुनिया को शानदार तरीके से प्रदर्शित किया जाएगा. इस थिएटर की लागत करीब 5.59 करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, फॉल्स सीलिंग का काम किया जा रहा है. संभावना है कि अगस्त के अंतिम तक तैयार हो जाएगा और उद्घाटन किया जाएगा.

सिम्युलेटर कुर्सियां भी होंगी उपलब्ध

जानकारी के मुताबिक, थिएटर में आने वाले लोगों को थ्री डी के साथ-साथ फोर डी का भी अनुभव मिलेगा. इसके लिए 25 सीटों वाली खास सिम्युलेटर कुर्सियां मंगाई गई है. इसके साथ ही वीआर हेडसेट की सहायता से लोग रोलर कोस्टर राइड, पानी के अंदर जाने की फीलिंग और कंपन जैसी गतिविधियों का अनुभव कर पायेंगे.

स्पेस की दुनिया में खो जायेंगे दर्शक

यहां पर साउंड सिस्टम भी बेहद खास लगाया जा रहा है. जो कि थ्री डी होगा और दर्शकों को ऐसा फील होगा कि वे स्पेस की दुनिया में ही पहुंच गए हैं. लोगों को एक्टिव थ्रीडी ग्लास भी दिए जाएंगे, जिससे उन्हें और भी बेहतर अनुभव मिल सकेगा.

ये सभी सुविधाएं भी मिलेंगी

इसके अलावा पटना के तारामंडल के परिसर में सोविनियर शॉप बनाया जाएगा. जिसका टेंडर फाइनल हो गया है. इस शॉप में अलग-अलग सब्जेक्ट की किताबें, विज्ञान से जुड़े उपकरण, साइंटिफिक मॉडल, ट्रोन, स्पेस सूट समेत कई अन्य चीजें भी मिल सकेगी. बच्चों के लिए भी यहां खास व्यवस्था की जा रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, अब तारामंडल में आने वाले दर्शकों को एक दम अलग और अनोखा अनुभव मिलने वाला है.

Also Read: बिहार में दशहरा-दीवाली से पहले इस जिले में सड़कों की होगी मरम्मत, बिना परमिशन खुदाई करने पर होगा एक्शन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel