Patna Accident News: पटना में पांच युवकों की मौत एक सड़क हादसे में हो गयी. बुधवार की देर रात को सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुविधा गांव के पास यह हादसा हुआ. जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर घुस गयी. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना भीषण था कि सभी युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी. पांच लाश कार के अंदर मलबे में फंसे हुए थे, जबकि एक मृतक के फोन पर कॉल लगातार आ रहा था. यह कॉल उसकी पत्नी का था, लेकिन यह कॉल पुलिस ने रीसिव किया और जानकारी दी कि जिसका फोन है वो अब इस दुनिया में नहीं है.
100 से अधिक की स्पीड में थी कार, एक की भी नहीं बची जान
मसौढ़ी की ओर से पटना आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 से अधिक थी. दुर्घटना के बाद कार का स्पीड मीटर कांटा 170 पर अटका हुआ मिला. कार की हालत यह थी कि गैस कटर और जेसीबी की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर किया गया. पुलिस पहुंची और शवों को बाहर निकाला जाने लगा तो एक व्यक्ति का फोन अंदर बज रहा था. पुलिस ने कॉल रीसिव किया तो एक महिला ने बताया कि वो पटना के कुर्जी की रहले वाली है. जिसके बाद उस महिला को हादसे के बारे में बताया गया.

लाश के पास बजता रहा फोन, पुलिस ने रीसिव करके दिया जवाब
कार में 5 लोग सवार थे, जो एक ही कंपनी में काम करते थे. एक की भी जान नहीं बच सकी. कार को चला रहे संजय कुमार सिन्हा कंपनी के रिजनल मैनेजर थे. उनकी साले विवेक ने बताया कि जीजाजी ही कार ड्राइव कर रहे थे. दीदी से आखिरी बार रात करीब साढ़े दस बजे बात हुई. उन्होंने कहा कि रास्ते में हूं. कार ड्राइव कर रहा हूं. पहुंच कर कॉल करता हूं. करीब एक से डेढ़ घंटे के बाद जब दीदी ने कॉल किया तो किसी पुलिसकर्मी ने फोन रीसिव किया और कहा कि पीएमसीएच आ जाइए. कार में सवार सभी लोगों का एक्सीडेंट में स्पॉट डेथ हो गया है. यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया. दीदी बेहोश हो गयी.

पोस्टमॉर्टम हाउस में भी मचा रहा कोहराम
इस हादसे में कुरथौल के कमल किशोर, गोपालपुर के राजेश, समस्तीपुर के प्रकाश, मुजफ्फरपुर के सुनील और शास्त्रीनगर के संजय की मौत हुई है. इन सबके घर में कोहराम मचा हुआ है. जब पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मी मृतक का नाम लेकर उनके परिजनों को बुला रहे थे तो बिलख-बिलखकर परिजन जाते दिखे. फोन कर-करके एक दूसरे को वो संभाल रहे थे. रफ्तार के कहर ने मिनट भर में कई परिवार को तबाह कर दिया.

