11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में 100 पार की स्पीड से आयी मौत! पत्नी को कॉल पर मिला जवाब- सभी मारे गए, अस्पताल आइए

Patna News: पटना में बुधवार की रात को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. कार में सवार एक भी शख्स की जान नहीं बची थी. उस आखिरी कॉल के बारे में जानिए, जो लाश के पास पड़े फोन पर आ रहा था.

Patna Accident News: पटना में पांच युवकों की मौत एक सड़क हादसे में हो गयी. बुधवार की देर रात को सिपारा-पुनपुन रोड पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुविधा गांव के पास यह हादसा हुआ. जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक के अंदर घुस गयी. कार के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना भीषण था कि सभी युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी. पांच लाश कार के अंदर मलबे में फंसे हुए थे, जबकि एक मृतक के फोन पर कॉल लगातार आ रहा था. यह कॉल उसकी पत्नी का था, लेकिन यह कॉल पुलिस ने रीसिव किया और जानकारी दी कि जिसका फोन है वो अब इस दुनिया में नहीं है.

100 से अधिक की स्पीड में थी कार, एक की भी नहीं बची जान

मसौढ़ी की ओर से पटना आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे के वक्त कार की स्पीड 100 से अधिक थी. दुर्घटना के बाद कार का स्पीड मीटर कांटा 170 पर अटका हुआ मिला. कार की हालत यह थी कि गैस कटर और जेसीबी की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर किया गया. पुलिस पहुंची और शवों को बाहर निकाला जाने लगा तो एक व्यक्ति का फोन अंदर बज रहा था. पुलिस ने कॉल रीसिव किया तो एक महिला ने बताया कि वो पटना के कुर्जी की रहले वाली है. जिसके बाद उस महिला को हादसे के बारे में बताया गया.

Whatsapp Image 2025 09 04 At 2.01.08 Am 1
पटना में कार हादसा

लाश के पास बजता रहा फोन, पुलिस ने रीसिव करके दिया जवाब

कार में 5 लोग सवार थे, जो एक ही कंपनी में काम करते थे. एक की भी जान नहीं बच सकी. कार को चला रहे संजय कुमार सिन्हा कंपनी के रिजनल मैनेजर थे. उनकी साले विवेक ने बताया कि जीजाजी ही कार ड्राइव कर रहे थे. दीदी से आखिरी बार रात करीब साढ़े दस बजे बात हुई. उन्होंने कहा कि रास्ते में हूं. कार ड्राइव कर रहा हूं. पहुंच कर कॉल करता हूं. करीब एक से डेढ़ घंटे के बाद जब दीदी ने कॉल किया तो किसी पुलिसकर्मी ने फोन रीसिव किया और कहा कि पीएमसीएच आ जाइए. कार में सवार सभी लोगों का एक्सीडेंट में स्पॉट डेथ हो गया है. यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया. दीदी बेहोश हो गयी.

Copy Of Add A Heading 2025 09 05T180538.825
पटना में कार हादसा

पोस्टमॉर्टम हाउस में भी मचा रहा कोहराम

इस हादसे में कुरथौल के कमल किशोर, गोपालपुर के राजेश, समस्तीपुर के प्रकाश, मुजफ्फरपुर के सुनील और शास्त्रीनगर के संजय की मौत हुई है. इन सबके घर में कोहराम मचा हुआ है. जब पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मी मृतक का नाम लेकर उनके परिजनों को बुला रहे थे तो बिलख-बिलखकर परिजन जाते दिखे. फोन कर-करके एक दूसरे को वो संभाल रहे थे. रफ्तार के कहर ने मिनट भर में कई परिवार को तबाह कर दिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel