Patna Road Accident : पटना. शुक्रवार की देर शाम पटना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है. घटना पटना के जगदेव पथ की है. मिली जानकारी के अनुसार घटना होते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन लोग तमाशबीन बनकर मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उन घायलों को अस्पताल पहुंचाने की पहल नहीं की. इस वजह से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
सांसद पप्पू यादव ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत जगदेव पथ पर शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. सफारी गाड़ी ने ऑटो- बाइक को रौंद दिया, जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जाता है कि पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने आवास जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी हादसे के बाद लगे जाम में फंस गयी. उन्होंने घायलों को तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. पप्पू यादव ने खुद टेम्पू में फंसे युवक को बाहर निकालने में मदद की.
शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत्त था चालक
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत्त था और बेहद लापरवाही से वाहन चला रहा था. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद, यह हादसा बताता है कि यह कानून केवल कागजों तक सीमित है. हकीकत में, शराब से जुड़े अपराध और हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. लोगों का कहना था कि यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि हमारे बेपरवाह प्रशासन और असंवेदनशील समाज का आईना भी है. शराबबंदी के बावजूद नशे में वाहन चलाना बिहार में आम बात हो चुकी है. प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है.
Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा