9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Power Project: पटना को मिलेगी बारिश-तूफान में भी बिजली, CM नीतीश करेंगे 328 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Patna Power Project: पटना अब पुराने दिनों की तरह बारिश या तूफान में अंधेरे में नहीं डूबेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी में 328.52 करोड़ की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ पटना को कई बड़े तोहफे मिलने वाले हैं.

Patna Power Project: पटना को आज बिजली से लेकर सड़क और गंगा किनारे उद्यान तक, विकास की सौगात मिलने जा रही है.राजधानी पटना में बिजली आपूर्ति अब बारिश, तूफान और आपदा के समय भी बाधित नहीं होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को डाकबंगला चौराहा से 328.52 करोड़ रुपये की बिजली आधुनिकीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन डाकबंगला चौराहा पर होगा. इसमें ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव अध्यक्षता करेंगे. इस परियोजना के पूरा होने के बाद बारिश, तूफान या किसी आपदा के समय बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.

अंडरग्राउंड होंगी तारें, बनेंगे नए पावर सब-स्टेशन

परियोजना के तहत शहर की करीब 600 किमी से अधिक तारों को भूमिगत किया जाएगा. डाकबंगला, फ्रेजर रोड, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड और एग्जीबिशन रोड जैसे इलाकों की बिजली लाइनें पहले चरण में अंडरग्राउंड होंगी. साथ ही चार नए बिजलीघर उपकेंद्र बनाए जाएंगे.

साथ ही बार-बार बिजली ट्रिप होने और वोल्टेज फ्लक्चुएशन जैसी परेशानियों से भी लोगों को राहत मिलेगी. शहर का सौंदर्य भी बढ़ेगा क्योंकि सड़कों पर तारों का जाल दिखाई नहीं देगा.

पावर स्टेशन की क्षमता भी बढ़ी

पेसू ने पटना के कई इलाकों में सर्वे का काम शुरू किया है. न्यू बोर्ड कॉलोनी पावर स्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा चुका है. ट्रांसपोर्ट नगर में भी 5 एमवीए के दो नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं, जिससे मौर्य विहार, कुम्हरार और संगत समेत कई मोहल्लों को फायदा मिलेगा.

पहले चरण में डाक बंगला, फ्रेजर रोड, पटना, गाँधी मैदान, एसपी वर्मा रोड, जमाल रोड और एग्जिबिशन रोड जैसे जरुरी इलाकों कि बिजली तार भूमिगत की जाएगी इस काम को दो साल में पूरा किया जायेगा इस परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान की थी. इस काम को दो साल में पूरा किया जायेगा इस परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान की थी.

जेपी गंगा पथ उद्यान समेत कई विकास योजनाओं का शिलान्यास

सीएम नीतीश 387.40 करोड़ की लागत से बनने वाले जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान (फेज-1) का भी शिलान्यास करेंगे. यह उद्यान दीघा से गांधी मैदान तक लगभग 7 किलोमीटर क्षेत्र में बनेगा. इसके अलावा

196.80 करोड़ से पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर भूमिगत नाले और फोरलेन सड़क

52.28 करोड़ से मंदिरी नाले पर 4 लेन सड़क और जेपी गंगा पथ से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग

59.68 करोड़ से सभ्यता द्वार को बेहतर संपर्कता, पटना हाट और पार्किंग का निर्माण

30.02 करोड़ से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रावासों का जीर्णोद्धार

Also Read: Patna Land Flat Fraud : पटना में जमीन-फ्लैट घोटाले की बाढ़,करोड़ों की ठगी का खेल!

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel