16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरेंडर नहीं तो एनकाउंटर! पटना के 40 अपराधियों की लिस्ट तैयार, STF भी छापेमारी में जुटी

Patna News: पटना के 40 अपराधियों का नाम टॉप 10 वाली लिस्ट में है. पटना के एसएसपी ने कड़ा संदेश दिया है और कहा कि या तो ये अपराधी सरेंडर कर दें या फिर एनकाउंटर के लिए तैयार रहें.

पटना पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट बनायी है. 40 अपराधियों को इस सूची में रखा गया है. टॉप 10 वाली लिस्ट में वैसे अपराधी शामिल है जो बीते 10 से 15 वर्षों से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है और अभी भी सक्रिय है. एसटीएफ व पटना पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपराधियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरेंडर नहीं किया तो एनकाउंटर के लिए भी तैयार रहें.

किन अपराधियों की धरपकड़ हो रही तेज?

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अपराधियों को दो भागों में बांटा गया है. एक सूची में वैसे अपराधी हैं, जो पूर्व में अपराध की घटना को अंजाम दे चुके हैं और जेल से बाहर निकले हुए हैं. इस तरह के अपराधियों को प्रत्येक रविवार अपने-अपने थानों में हाजिरी बनाने को कहा गया है. एसएसपी ने बताया कि इन अपराधियों से अपराध में संलिप्त अन्य अपराधियों के बारे में भी सूचना ली जाती है.

ALSO READ: पैसे के लिए स्मैक और ब्राउन शुगर सप्लायर बन रहीं महिलाएं, मणिपुर-बंगाल से बिहार लाती हैं करोड़ों के खेप

सरेंडर करें नहीं तो होगा एनकाउंटर

एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 10, पश्चिमी क्षेत्र के 10, सेंट्रल क्षेत्र के 10 और पूर्वी क्षेत्र के 10 कुख्यात अपराधियों को लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके लिए एक टीम बनायी गयी है, जिसमें एसटीएफ भी शामिल है. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरेंडर नहीं किया तो एनकाउंटर के लिए तैयार रहे. सभी लिस्ट बनी हुई है. टीम सूची में शामिल अपराधियों की तलाश में जुटी है.

बिहार में इस साल होगा विधानसभा चुनाव

बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले हर जिले में पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में इन दिनों एनकाउंटर भी तेजी से बढ़े हैं. पुलिस को चकमा देने या पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों पर गोली भी धड़ल्ले से बरसायी जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel