11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंडीगढ़ से 10 चक्का ट्रक में पटना पहुंची शराब की खेप, लकड़ी के सड़े हुए चूरे में छिपा था 849 कार्टन

Patna News: पटना पुलिस ने चंडीगढ़ से शराब का बड़ा खेप लेकर पटना पहुंचे 10 चक्का वाले एक ट्रक को पकड़ा. जिसके ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया. 849 कार्टन लेकर तस्कर आए थे.

पटना के फतुहा थाना पुलिस ने फतुहा-दनियावां नेशनल हाइवे-30ए पर शनिवार की रात को धोवा पुल के पास भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने दस चक्का ट्रक से 6651 लीटर विदेशी शराब का खेप बरामद किया. इस दौरान हरियाणा व चंडीगढ़ के रहने वाले तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.

ट्रक लाया गया तो थाने के मेन गेट के पीलर भी टूटे

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हरियाणा के यमुना नगर निवासी विनोद कुमार और चंडीगढ़ निवासी गौरव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जब ट्रक को थाना लेकर पहुंची और अंदर घुसाया तो मेन गेट का दोनों पिलर उखड़ गया.

ALSO READ: Video: ‘लागल-लागल झुलनिया में धक्का… बलम कलकत्ता चलो’, लालू यादव मंच पर पुराने अंदाज में लौटे

लकड़ी के सड़े हुए डस्ट में छिपाए थे 849 कार्टन शराब

एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दनियावां की ओर से आ रहे 10 चक्का ट्रक को रोका गया. ट्रक की तलाशी में लकड़ी के सड़े हुए डस्ट में छिपाए गए 849 कार्टन शराब मिले. गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स ट्रक के चालक और खलासी हैं. पूछताछ में पता चला कि उन्हें चंडीगढ़ से ट्रक मिला था. झारखंड होते हुए पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में माल पहुंचाना था. दनियावां में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

तस्करों के पास जीपीएस भी मिला

गिरफ्तार शराब तस्कर के साथ पुलिस. पुलिस ने ट्रक (HP72B3786), दो स्मार्टफोन, एक फास्टटैग और एक जीपीएस जब्त किए हैं. 5900 रुपये नकद भी बरामद हुए. जब्त शराब की कीमत 50 लाख रुपये है. ये शराब दनियावां में डिलिवरी करना था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel