16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब से हथियार सप्लाई करने पटना पहुंचे थे अपराधी, गेस्ट हाउस में रेड मारकर पुलिस ने किया खेल खत्म

Patna News: पटना पुलिस ने राजधानी के बाड़े गली इलाके में गेस्ट हाउस में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. पंजाब से हथियार सप्लाई करने आए अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपराधियों का खेल फेल कर दिया.

Patna News: पटना सिटी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है. सिटी के बाड़े गली इलाके में पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए. छापेमारी करने गई पुलिस भी उस वक्त चौंक गई जब उसे गेस्ट हाउस के कमरे में 3 पिस्तौल, 7 मैगजीन और 5 खोखे मिले.

सूचना के आधार पर छापेमारी

पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक गेस्ट हाउस में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल हैं. सूचना के आधार पर पटना सिटी DSP के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई और मौके पर छापेमारी की गई. टीम ने गेस्ट हाउस के सभी कमरों की तलाशी ली.

बरामदगी का विवरण

छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां मौजूद चार युवकों को हिरासत में लिया. तलाशी में पुलिस को 3 पिस्तौल, 7 मैगजीन और 5 खोखे मिले. मौके से पंजाब के अमृतसर निवासी जसकरण प्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया. SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी पटना में किसे हथियार सप्लाई करने आया था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी है कि अब तक कितने लोगों तक हथियारों की सप्लाई हो चुकी है.

अन्य एजेंसियों को भी किया गया अलर्ट

मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य जांच एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. राजधानी के बीचोंबीच हथियारों की इतनी बड़ी खेप पुलिस के लिए सुरक्षा चुनौती बन रही है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद ही पूरी तस्वीर सामने आएगी.

राजधानी में कानून-व्यवस्था पर प्रभाव

पटना सिटी में इस तरह की कार्रवाई कानून व्यवस्था के लिए चेतावनी साबित हुई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें. यह बरामदगी राजधानी में हथियारों की सप्लाई और अपराधियों की हरकतों पर नजर रखने के लिए पुलिस के लिए महत्वपूर्ण कदम है.

Also Read: पटना से आ रही दो बहनों का शव मुजफ्फरपुर आउटर पर मिला, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गई जान

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel