Bihar Crime News: राजधानी पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत कोतवाली टी के पास सोमवार की शाम उस वक्त बवाल मच गया, जब बाइक सवार युवक और ट्रैफिक एएसआइ के बीच हाथापाई होने लगी. बीच सड़क पर दोनों एक दूसरे का कॉलर पकड़े हुए थे. कोई इधर खींच रहा, तो कोई उधर खींच रहा था. इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये. इस घटना में ट्रैफिक एएसआइ अजय कुमार की वर्दी फट गयी.
साला-बहनोई रांग साइड में धराने पर पुलिस से उलझे
इस संबंध में ट्रैफिक एएसआइ के बयान पर बाइक सवार दोनों युवकों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. वहीं, दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दिलीप और सन्नी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. दोनों साला-बहनोई हैं. दरअसल, यह पूरा मामला रांग साइड में घुसने के बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़ने पर शुरू हुआ.
जुर्माना भरने के नाम पर भड़के
दोनों व्यक्ति कोतवाली टी से गलत दिशा से बाइक से जा रहे थे. इसी बीच वहां तैनात ट्रैफिक एएसआइ अजय कुमार ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने जब दो हजार फाइन काटने को कहा, तो युवक ने किसी को फोन लगाया और पुलिसकर्मी को बात करने को कहा. जब पुलिस ने बात नहीं की और जुर्माना भरने को कहा, तो दोनों भड़क गये.
धक्का-मुक्की व हाथापाई
दोनों व्यक्तियों और पुलिस में पहले बहस हुई. फिर देखते-ही-देखते धक्का-मुक्की व हाथापाई शुरू हो गयी. पांच मिनट तक युवक और पुलिस के बीच मारपीट हुई. पुलिस की मदद से दोनों को कोतवाली थाना लाया गया. इन दोनों का आरोप है कि एएसआइ अपशब्द कहने लगे. दोनों एक कार कंपनी के शोरूम में कुछ कागजात लेने के लिए पटना आये थे.
दोनों गिरफ्तार किए गए
थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि दोनों पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के साथ हाथापाई करने का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक भी जब्त कर ली है.
Posted By: Thakur Shaktilochan