Patna News: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है. पुलिस को लगातार खुली चुनौती दी जा रही है. इस बीच बड़ी खबर आ गई है, जहां पटना में आयोजित हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट गोलियों की गूंज से दहल उठा. यह पूरी घटना पालीगंज इलाके की है. दरअसल, बुधवार की रात रानी तालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. रात के करीब 12:30 बजे पुरस्कार वितरण किया जा रहा था. लेकिन, इसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई.
मुखिया प्रतिनिधि सहित तीन को मारी गोली
बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में मुखिया प्रतिनिधि के साथ दो अन्य लोग घायल हो गए. खबर की माने तो, मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह, राजा और धर्मेंद्र को गोली मारी गई है. इधर, घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह से कोई पुराना विवाद था. इसी को लेकर गोली मारी गई है. यानी कि, बदमाशों के मुख्य टारगेट अंजनी सिंह थे. उन्हें पैर में चार गोली लगी है. तो वहीं, राजा और धर्मेंद्र को एक-एक गोली लगी. क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक और मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि ही थे.
पुलिस पूरे घटना की जांच में जुटी
ऐसे में टूर्नामेंट के दौरान दो बाइक से चार बदमाश पहुंचे और एक के बाद एक फायरिंग कर दी. हालांकि, इस घटना में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. उधर, घटना की जानकारी देते हुए पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि, देर रात 12:30 बजे के करीब रानी तालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण के दौरान फायरिंग की घटना हुई. इस घटना में इसी थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. खैर पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची. गिरफ्तारी को लेकर छानबीन पुलिस की ओर से की जा रही है.