19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रांडेड समझकर आप भी तो नहीं खरीद रहे नकली कॉस्मेटिक? पटना में साबुन-सैंपू वगैरह का बड़ा खेल धराया…

Bihar News: कहीं आप भी पटना में नकली साबून-सैंपू तो नहीं खरीद रहे. कॉस्मेटिक के बड़े खेल का पुलिस ने खुलासा किया है. जानिए कैसे यह गोरखधंधा चल रहा था...

Bihar News: बिहार में फर्जी तरीके से ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कपड़े और दवा वगैरह बेचने के खुलासे पहले हो चुके हैं. अब बड़ा खुलासा पटना में हुआ है जिससे लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है. इसका सीधा असर लोगों के सेहत पर भी पड़ सकता है. दरअसल, पटना में ब्रांडेड कंपनी का नकली कॉस्मेटिक बरामद किया गया है. पुलिस ने छापेमारी करके मेडिकेड साबुन, सैंपू व कास्टमेटिक आइटम आदि बरामद किए गए हैं.

पटना में पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़

पटना के आलमगंज थाना के त्रिपोलिया स्थित एक मकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान मकान के अंदर से हैरान करने वाले खुलासे हुए. ब्रांडेड कंपनी के कॉस्मेटिक आइटम छापेमारी में बरामद किया है. जिसमें मेडिकेड साबुन, सैंपू व कास्टमेटिक आइटम शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि जब्त किये गये कास्टमेटिक आइटम की कीमत लगभग दस लाख रुपये से अधिक हो सकती है. जब्त किये गये कॉस्मेटिक आइटम को रि-पैकिंग कर बाजार में बेचने का धंधा किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान संचालक भागने में कामयाब रहा.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में डूबने से दर्जन भर से अधिक मौत, कहीं सगी बहनें तो कहीं जिगरी दोस्तों की गयी जान

साबुन, सैंपू आदि का बड़ा खेल धराया

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बॉड प्रॉडेक्शन के मो. सादुल्लाह ने आलमगंज थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान काफी मात्र में मेडिकेटेड साबुन, सैंपू, इनहेलर, दवा, शीतल तेल के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है.

कैसे मंडियों में खपाया जाता था?

कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी के कॉस्टमेटिक आइटम की रि-पैकिंग कर मच्छहरट्टा और बड़ी मंडियों में खपाया जाता है. पुलिस ने बताया कि सामान को जब्त कर लिया गया है. छानबीन के बाद नकली पाये जाने की स्थिति में कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

कभी कपड़े तो कभी दवा का खेल धरा जा चुका

गौरतलब है कि जमुई व पटना में बिक रहे ब्रांडेड कंपनी के नकली जींस वगैरह पूर्व में बरामद किए गए थे. उक्त कंपनी के कर्मियों ने पुलिस के साथ मिलकर दो दुकानों में छापेमारी की थी तो हैरान करने वाले खुलासे हुए थे. वहीं गया में पिछले महीने नकली दवा का खेप पकड़ाया था. पुलिस और ब्रांड प्रोक्शन कंपनी की संयुक्त छापेमारी में नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक के सामान जब्त किए गए थे. यहां से तैयार किए गए नकली दवा और कॉस्मेटिक को बिहार के कई जिलों में सप्लाई किया जाता था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel