23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: टॉप-10 अपराधियों में शामिल अनिल यादव गिरफ्तार, 23 कांडों में था फरार

Patna News: एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने टॉप-10 अपराधियों में शामिल अनिल यादव गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.

Patna News: पटना के टॉप-10 अपराधियों में शामिल कुख्यात अनिल यादव उर्फ अनिल राय को एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. वह ट्रेन पकड़ कर कहीं भागने के फिराक में था. इसी बीच शनिवार की देर रात पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस उसे चौक थाना ले गयी. अनिल पटना सिटी के चौक थाने के घघा गली का रहने वाला है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. अनिल 2015 में अपराध की दुनिया में आया था. उस पर चौक, मालसलामी और आसपास थानों में हत्या, लूट, डकैती, शराब, गोलीबारी, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत 23 केस दर्ज हैं. 25 जुलाई, 2024 को उसने चौक थाना इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर पेशेवर अपराधी जयकांत राय की हत्या करने की नीयत से गोलीबारी की थी. 2020 में चौक थाना इलाके में उसने राजू उर्फ गजनी की और 2022 में अभिषेक की हत्या कर दी थी. जयकांत पर गोलीबारी करने के बाद गिरफ्तारी के डर से उसने पटना छोड़ दिया था. उसे गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था. एसटीएफ और चौक थाना की पुलिस को उसके पटना जंक्शन पर रहने की सूचना मिली. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

जमीन माफिया धर्मेंद्र नेपाल फरार, सीतामढ़ी तक पुलिस ने किया पीछा

इधर, कंकड़बाग के रामलखन पथ का रहने वाला जमीन माफिया धर्मेंद्र राय नेपाल भाग गया है. पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी और सीतामढ़ी तक उसका पीछा किया. हालांकि, उसका लोकेशन लगातार बदलता रहा. पुलिस ने सीतामढ़ी और उसके आसपास के इलाके में छापेमारी की है. पुलिस ने रविवार को धर्मेंद्र के दो करीबियों को उठाया और पूछताछ कर रही है. इस घटना में कई बाइकर्स भी शामिल थे, जो रिशु की तरफ से थे. पुलिस ने तीन बाइकर्स को चिह्नित किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने टिंकू और सूरज को मौके से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, दयानंद, धर्मेंद्र के बाद संजय नगर के उदित, राजेश और रामकृष्णा नगर के मुकेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू

फरार पांच नामजद की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस और एसटीएफ ने पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है. बीते मंगलवार को धर्मेंद्र राय के घर की घेराबंदी कर पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा था. जांच के बाद पुलिस ने टिंकू उर्फ आशीष और सूरज उर्फ गुड्डू को जेल भेज दिया. ये दोनों रामकृष्णानगर का रहने वाले हैं. पुलिस ने बुधवार को धर्मेंद्र के घर की तलाशी लेकर एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया था. पुलिस फरार चल रहे धर्मेंद्र, दयानंद, रिशु समेत 10 लोगों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी है. इसके अलावा जमीन माफिया धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेंद्र यादव की संपत्ति जब्त होगी. संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र की संपत्ति जब्त करने के लिए सिटी एसपी को आदेश दिया गया है. कंकड़बाग थानेदार को संपत्ति जब्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया है.

Also Read: Education News: साल 2026 से बीएड-एमएड और आईटीइपी में राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा से होगा एडमिशन, जानें प्रक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें