Patna News : बिहार की राजधानी पटना स्थित मनेर थाना क्षेत्र के जीवराखन टोला की टाटा कॉलोनी में रात का खाना खाने के बाद एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद टाटा कॉलोनी में लोग अज्ञात बीमारी की आशंका से दशहत में हैं. बताया जाता है कि गोरैया स्थान के जीवराखन टोला की टाटा कॉलोनी निवासी शंकर भगत उर्फ शंकर राय की पत्नी सुनीता देवी ने मंगलवार की चार बच्चों के साथ खाना खाया था.
तबीयत बिगड़ने पर मचा हड़कंप
भोजन करने के थोड़ी ही देर बाद ही चारों की तबीयत बिगड़ने लगी. उनकी हालत खराब होता देख कर आसपास के लोगों ने बिहटा में रिक्शा चलाने वाले शंकर भगत को इसकी सूचना दी. इसके बाद आनन-फानन में चारों को बिहटा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर वहां से सभी को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया.
बड़ी बेटी व बेटे की स्थिति गंभीर
पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही आठ वर्षीया बच्ची सरस्वती कुमारी की मौत हो गयी. वही, पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को सुनीता ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने महिला और बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया. इसके कारण यह पता नहीं चल सका कि दोनों की मौत कैसे हुई. वहीं, सुनीता की बड़ी बेटी 13 वर्षीया लक्ष्मी कुमारी और 17 वर्षीय बेटा नीरज कुमार का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है. हालांकि, लक्ष्मी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
थानेदार को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं
इस सबंध में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस घटना की कोई सूचना नहीं है. सुनीता के पति शंकर भगत ने भी कहा कि उन्होंने पुलिस को इस घटना की कोई सूचना नहीं दी है.