31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिजली के तार की चपेट में आने से गया के दो बच्चों सहित चार की मौत, नवादा के नादरीगंज में हुई घटना

Bihar News: बिजली के तार की चपेट में आने से गया के दो बच्चों सहित चार की मौत हो गयी है. यह घटना नवादा के नादरीगंज में हुई है. घटना के बाद इलके में हड़कंप मच गया है.

Bihar News: बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर 11 हजार वोल्ट का नंगा तार चार लोगों की मौत का कारण बन गया है. घटना नारदीगंज प्रखंड के वनगंगा जेठियन मार्ग पर राजीव नगर के पास बुधवार दोपहर एक बजे की है. मृतकों में एक महिला, उसके दो बच्चे और एक ट्रक ड्राइवर शामिल हैं. बताया जाता है कि राजीव नगर गांव के पास सड़क किनारे लगा एक लिप्टस का पेड़ तेज हवा के कारण गिर गया था. पेड़ की चपेट में आने से बगल से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार भी सड़क पर गिर गया. उसी समय राजगीर से गया के खिजरसराय जानेवाली बस गुजर रही थी. रास्ते में पेड़ गिरा देख ड्राइवर ने बस रोक दी.

तीनों को बचाने गये ट्रक ड्राइवर की भी हुई मौत

बस के रुकते ही सभी पैसेंजर नीचे उतर गये. इसी दौरान एक तीन साल की बच्ची बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी, जिसे बचाने के चक्कर में बच्ची की मां और दो साल का उसका भाई भी बिजली की चपेट में आ गये. तीनों को छटपटाता देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. उसी समय मछली लोड एक ट्रक घटना स्थल पर पहुंच गया. ड्राइवर ट्रक को रोक कर कंबल लेकर तीनों को बचाने के लिए दौड़ा. बचाने के क्रम में वह भी करेंट की चपेट में आ गया. देखते ही देखते चारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर सुनते ही नारदीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी 2 सुनील कुमार, बीडीओ रणजीत कुमार, सीओ रईस आलम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया.

ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस से जतायी थी पेड़ के गिरने की आशंका

प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान हो गयी है. तीन मृतक एक ही परिवार के हैं. इनमें गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा निवासी पिंटू राजवंशी की पत्नी 30 वर्षीय गौरी देवी, तीन वर्षीय बेटी अनु कुमारी और दो वर्षीय बेटा कार्तिक कुमार शामिल हैं. जिस ट्रक ड्राइवर की मौत हुई है, उसका नाम संजीत पासवान बताया जा रहा है. 30 वर्षीय संजीत गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के अरई केशोपुर निवासी श्री पासवान का बेटा था. बताया जाता है कि लिप्टस का का पेड़ काफी पुराना था, जो कभी भी गिर सकता था. इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और 112 पर कॉल कर पुलिस को पहले ही दी गयी थी, लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया. इसका नतीजा चार लोगों की मौत के रूप में सामने आया.

शवों का कराया गया पोस्टमार्टम

घटना के बाद गया जिले के मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र की सारसु पंचायत के चांदपुरा व अरई पंचायत के बेलदारी गांव में कोहराम मच गया. अरई पंचायत की मुखिया संजना देवी के पति श्रवण कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही नवादा जिला मुख्यालय में आ गये. चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, इस हादसे के शिकार ट्रक ड्राइवर संजीत पासवान के परिजन भी वहां पहुंच गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: Bihar Weather: मॉनसून में होगा झमाझम बारिश, ला-नीना का पूरे बिहार में दिखेगा असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें