Patna News: उत्तर व दक्षिण बिहार आने-जाने के लिए अगले साल मार्च से एक और नयी सुविधा मिलने लगेगी. महात्मा गांधी सेतु के बगल में बन रहे फोर लेन पुल का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है. पुल का 60% काम पूरा हो गया है. पटना में जीरो माइल से हाजीपुर के बीएसएनएल चौक तक यह 14.5 किमी फोर लेन पुल बन रहा है. इपीसी मोड पर बन रहे पुल की लागत लगभग 1794 करोड़ है.
यह होगा फायदा
पुल के बनने से पटना जीरो माइल व हाजीपुर साइड में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी. जेपी गंगा पथ से कनेक्टिविटी होने से लोगों को पटना शहर में आने व जाने में काफी सहूलियत होगी. जानकारों के अनुसार नये पुल से पटना साइड से वाहन जायेंगे और हाजीपुर साइड से गांधी सेतु से वाहनों का आना होगा.
90% सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा
पटना साइड में जीरो माइल से गाय घाट तक पुल का निर्माण लगभग पूरा है. सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो गया है. गंगा नदी में मुख्य पुल में फाउंडेशन वर्क में 33 वेल कैप में 24 वेल कैप तैयार हैं. नौ का निर्माण चल रहा है. फ्लाइओवर निर्माण में 94% सब स्ट्रक्चर और 90% सुपर स्ट्रक्चर पूरा हो गया है.
जड़ुआ के पास बनेगा टोल प्लाजा
नये फोर लेन के निर्माण में हाजीपुर साइड में जड़ुआ के पास टोल प्लाजा बनेगा. पटना साइड में दो व हाजीपुर साइड में चार बस शेल्टर बनेंगे. ट्रैफिक परिचालन की मॉनीटरिंग के लिए एडवांस ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम काम करेगा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिन तक पारा बढ़ने की आशंका, प्रदेश में इस दिन से बारिश के आसार