7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना मल्टीलेवल पार्किंग में बढ़ा शुल्क तो घटी गाड़ियां, जानें अब देने होंगे कितने रुपये

मल्टी स्टोरी पार्किंग में नया रेट 14 अगस्त से प्रभावी हुआ है. नये दर के अनुसार चार पहिया वाहनों को पहले दो घंटे के लिए 20 रुपये और फिर हर घंटे के लिए 20 रुपये का रेट देना होगा. इस हिसाब से 24 घंटे का 240 रुपये हो जायेगा.

पटना जंक्शन स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन लगाने का शुल्क में बेतहासा वृद्धि की गयी है. अब चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग में 24 घंटे वाहन लगाने के शुल्क को 30 रुपये से बढ़ा कर 240 रुपये तक कर दिया गया है. वहीं दो पहिया वाहन के लिए 24 घंटे का शुल्क 20 रुपये से बढ़ा कर 120 रुपये तक कर दिया गया है. स्मार्ट पार्किंग के मकसद से दोबारा तैयार किये जा रहे मल्टीलेवल पार्किंग के नये रेट से वाहनों की संख्या काफी घट गयी है. मंगलवार को 480 से अधिक क्षमता वाले मल्टी स्टोरी पार्किंग में मात्र 15 के लगभग चार पहिया वाहन लगे थे.

14 अगस्त से प्रभावी हुआ है नया रेट

मल्टी स्टोरी पार्किंग में नया रेट 14 अगस्त से प्रभावी हुआ है. नये दर के अनुसार चार पहिया वाहनों को पहले दो घंटे के लिए 20 रुपये और फिर हर घंटे के लिए 20 रुपये का रेट देना होगा. इस हिसाब से 24 घंटे का 240 रुपये हो जायेगा. उसी प्रकार दो पहिया वाहन के लिए पहले दो घंटे के लिए 10 रुपये और फिर हर दो घंटे के हिसाब से 10 रुपये देना होगा. इस हिसाब से देखा जाये तो दो पहिया वाहनों के लिए 24 घंटे का शुल्क 120 रुपये लगेगा.

Also Read: BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 : BPSC परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
स्मार्ट पार्किंग में सुविधा

वैसे तो मल्टी स्टोरी पार्किंग में सुरक्षित पार्किंग पहले से होती रही है. पहले यहां हर दिन 100 के लगभग दो पहिया वाहन और 50 से अधिक चार पहिया वाहन हर दिन लगते थे. अब नई व्यवस्था के अनुसार स्मार्ट पार्किंग में एप के माध्यम से लोगों को खाली जगह की जानकारी मिल जायेगी. पार्किंग के बाहर नये बोर्ड भी लगाये गये हैं. मल्टीलेवल पार्किंग में स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था की जिम्मेवारी अमेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिली है. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि मंथली कार की पार्किंग के लिए दो हजार रुपये देने होंगे. दुपहिया वाहन के लिए अभी मंथली पास जारी नहीं हो रहा है. नयी शुल्क लागू होने के बाद से पार्किंग में वाहनों की संख्या में कमी आयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel