22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना का मल्टी मॉडल हब होगा अपग्रेड, जीपीओ गोलंबर पर बनेगा जी-5 हब

Patna News: पटना स्मार्ट सिटी द्वारा जीपीओ गोलंबर के पास बने मल्टी मॉडल हब का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. अब यह जी 3 से बढ़कर जी 5 बनाया जाएगा, जिससे पार्किंग क्षमता और यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी. यह बिहार का पहला ऐसा हब है, जो सभी परिवहन सेवाओं को एक जगह जोड़ता है.

Patna News: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जीपीओ गोलंबर के पास बने मल्टी मॉडल हब का विस्तार किया जा रहा है. अब यह हब जी 3 से बढ़कर जी 5 का होगा. वर्तमान में 32 बस और 225 कार की क्षमता है. लेकिन, पांच मंजिला होने के बाद करीब 140 कार की क्षमता बढ़ जायेगी.

2 महीने पहले बिल्डग का फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है और फिलहाल इसका स्ट्रक्चर डिजाइन तैयार किया जा रहा है. यह बिहार का पहला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब है, जहां बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहन पार्किंग की सुविधा एक ही जगह मिलती है.

फिलहाल यह ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बसें लगती हैं. पहले फ्लोर पर ऑटो की व्यवस्था है और ऊपर दो मंजिलों पर कार पार्किंग हो रही है. पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा है. अभी संचालन एजेंसी के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. बोर्ड मीटिंग में इसे फाइनल कर शुल्क तय किया जायेगा.

हर दिन करीब 35 हजार यात्री ले रहे सुविधा

यह हब सीधे पटना जंक्शन से जुड़ा है. प्रतिदिन करीब 15 हजार यात्री सबवे का उपयोग कर जंक्शन पहुंचते हैं, जबकि सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक करीब 30 से 35 हजार लोग इसका उपयोग करते हैं. इससे यात्रियों को जाम व भीड़ से राहत मिल रही है. हब के परिसर में एटीएम, रेस्टोरेंट, दुकान आदि शुरु किया जायेगा. इसके लिए भी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव के चलते इसमें देरी हुई.

एमएलसीपी में कम लोग कर रहे हैं कार पार्किंग

मौर्य लोक के पास बने दो मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) का संचालन हो रहा है. इन पार्किंग स्थलों पर 20 रुपये प्रति घंटे की दर से कार पार्क होती है. हालांकि, लोग अभी यहां ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. रविवार को सिर्फ 13 कारें खड़ी मिलीं. जबकि, बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी लेवल ऑटो पार्किंग के ऊपरी फ्लोर पर निगम का कचरा वाहन लग रहा है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर केवल ऑटो लग रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एस्केलेटर के पास आधुनिक साइनेज लगेंगे

हाल ही में स्मार्ट सिटी टीम ने 440 मीटर लंबे अंडरग्राउंड सबवे और हब का निरीक्षण किया. यात्रियों को ट्रेन टाइमिंग, बस-ऑटो स्टैंड और पार्किंग की जानकारी देने के लिए दो वीएमडी (वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले) लगाए जा रहे हैं. एक स्टेशन गोलंबर व दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के पास लगेगा.

सबवे के बीच में लगे एस्केलेटर के पास आधुनिक साइनेज और एलइडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, जिन पर ट्रेन के आगमन-प्रस्थान का समय और प्लेटफॉर्म नंबर जैसी जानकारी मिलेगी. यहां यात्री ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेटस देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी अपने बीमार पिता को मानसिक पीड़ा दे रहे, जदयू नेता बोले- रोहिणी सिर्फ लालू की नहीं, पूरे बिहार की बेटी है

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel