9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में सुनसान सड़क पर महिला दारोगा को लुटेरों ने घेरा, जानिए देर रात को क्या हुआ…

Bihar News: पटना में देर रात को सुनसान सड़क पर महिला दारोगा को लुटेरों ने घेर लिया. जानिए फोरलेन पर किस घटना को अंजाम देकर भाग गए बदमाश...

Bihar News: पटना में चोर व झपटमारों का आतंक बढ़ा है. आए दिन ये बदमाश पटना की सड़कों पर लोगों को निशाना बनाते हैं. किसी राहगीर के गले से सोने की चेन झपट लेते हैं तो किसी के पास से मोबाइल पर्स वगैरह छीनकर फरार हो जाते हैं. आम से लेकर खास लोग तक इन बदमाशों का निशाना बन चुके हैं. विधायक की पत्नी, पुलिस पदाधिकारी, मंत्री के सहायक तक को इन्होंने अपना शिकार बनाया है और अब एक ताजा घटना सामने हैं जिसमें आइटीबीपी की एक महिला दारोगा को इन्होंने अपना शिकार बनाया है. महिला दारोगा की बाइक और मोबाइल वगैरह लूटकर ये बदमाश भाग गए.

देर रात को लुटेरों ने महिला दारोगा को घेरा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर देर रात को छपाक वाटर पार्क के पास ये लूट हुई है. पीड़िता महिला ITBP की सब इंस्पेक्टर है जो पचरुखिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर डीह गांव की निवासी है और कटिहार में उनकी पोस्टिंग है.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में चल रहा था बंगाल के साइबर फ्रॉड गिरोह का खेल, 17 लड़कियों समेत 21 ठग धराए

भाई के साथ जा रही थीं महिला दारोगा, बाइक सवार बदमाशों ने की लूटपाट

मिली जानकारी के अनुसार, महिला दारोगा अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से पटना आयी थीं और काम निपटाकर वापस अपने गांव लौट रही थीं. इसी दौरान फोरलेन पर बाइक सवार 3 बदमाश आए और दोनों को रोका. उसके बाद बाइक और मोबाइल वगैरह छीन लिए और फरार हो गए. विरोध किया तो हत्या की धमकी देने लगे. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

पटना में चोर और लुटेरों का आतंक

पटना में चोर और लुटेरे सक्रिय हुए हैं. कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित साहित्य सम्मेलन के पास खड़ी हेक्टर एसयूवी से शातिर ने महिला डॉक्टर का पर्स चुरा लिया. इस संबंध में रूकनपुरा की डॉक्टर मोनालिसा शेखर सिंह ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि हेक्टर (एसयूवी) में ड्राइवर था. मैं कुछ काम से गयी थी. इसी दौरान एक युवक आया और ड्राइवर से कहा कि इंजन से तेल गिर रहा है. यह सुन ड्राइवर निकला और बोनट खोल देखने लगा. ड्राइवर इंजन चेक कर रहा था कि एक अन्य युवक पीछे रखा पर्स लेकर फरार हो गया. जब ड्राइवर वापस आया तो देखा कि पर्स गायब है. पर्स में एप्पल का मैकबुक, आइफोन-7 और पांच हजार रुपये समेत अन्य कागजात थे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel