22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: गंगा में SDRF ढूंढ रही झारखंड के मजदूर की लाश, दोस्तों ने ईंट से कूचकर की थी हत्या

Patna News: पटना में एक मजदूर को उसके साथियों ने बेरहमी से मौत के घाट उतारा. हत्या करने के बाद उसकी लाश को गंगा में बहा दिया. पुलिस शव को ढूंढ रही है.

Patna News: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गंगा नदी के पास एक मजदूर को उसके ही साथियों ने मौत के घाट उतार दिया. मोबाइल और पैसे के विवाद में उसकी हत्या कर दी गयी. ईंट से कूच-कूचकर बेरहमी से उसकी हत्या की गयी. मर्डर करने के बाद उसके शव को गंगा में बहा दिया. हत्या की सूचना पर मनेर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एसडीआरएफ ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. गंगा में गोताखोरों ने शव ढूंढे लेकिन अबतक शव का कोई अता-पता नहीं है.

हत्या का कबूलनामा

मृतक के शव की खोज लगातार जारी है. बुधवार की शाम तक शव का पता नहीं चला. मामले की जांच के लिए एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची. एसएफएल को खून के धब्बे भी मिले हैं. इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है.

ALSO READ: पटना में राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष को बदमाशों ने घेरा, RJD की रैली में जाने के दौरान चेन छीनकर भागे

ईंट-भट्टा पर काम करता था झारखंड का मजदूर

मृतक झारखंड निवासी सूरज उरांव उर्फ उमेश उरांव है.मनरे के दरवेशपुर गंगा नदी के पास वह ईंट-भट्टे पर काम करता था. उसकी हत्या साथ ही काम करने वाले तीन अन्य मजदूरों ने पैसे और मोबाइल फोन को लेकर विवाद में कर दिया.

ईंट से कूचकर हत्या, गंगा में बहा दिया शव

अपराधियों ने मजदूर को पहले ईंट से कूचकर मारा और फिर सबूत छिपाने की नीयत से शव को गंगा नदी में बहा दिया. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की. जिसमें गणेश उरांव नाम के अपराधी ने हत्या की बात को स्वीकार किया. बताया कि तीनों ने मिलकर शव को गंगा नदी में फेंका है.

SDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाया

बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन शव बरामद नहीं हो सका. इधर चार दिन पहले गुमला के ही निवासी विरेंद्र उरांव की हत्या करके शव को फेंका गया था. पुलिस ने शेरपुर गंगा नदी के किनारे से उसके शव को बरामद किया था. मृतक सूरज के शव की तलाश भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें