15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष को बदमाशों ने घेरा, RJD की रैली में जाने के दौरान चेन छीनकर भागे

Patna News: राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष को बदमाशों ने उस समय घेरा जब वो पटना के मिलर हाईस्कूल मैदान में युवा चौपाल में शामिल होने जा रही थीं.

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मिलर हाईस्कूल में राजद ने युवा चौपाल का आयोजन किया था. बुधवार को इस चौपाल में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे. वहीं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष गीता देवी के साथ छिनतई की घटना हो गयी. बदमाशों ने राजद नेत्री के गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.

राजद नेत्री को घेरा, चेन छीनकर भागे

कोतवाली थाने के मिलर हाइस्कूल के पास राजद की प्रदेश उपाध्यक गीता देवी के गले से बदमाशों ने 1.50 लाख रुपये की सोने की चेन छीन ली. गीता देवी राजद की ओर से आयोजित युवा चौपाल में शामिल होने के लिए समर्थकों के साथ जा रही थी. वह जैसे ही मिलर हाइस्कूल गेट के पास पहुंची, वैसे ही कुछ युवकों ने उन्ंहे घेर लिया. इसके बाद उनमें से एक युवक ने गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और सभी भाग गये.

एक झपटमार गिरफ्तार

पीड़ित राजद नेत्री गीता देवी ने शोर मचाया तो लोगों ने एक झपटमार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गीता देवी ने बताया कि चेन का वजन 17 ग्राम था, जिसकी बाजार मे कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है. इसे उनकी मां ने शादी में दिया था. वह युवा चौपाल को लेकर मिलर हाइस्कूल जा रही थी. इसी दौरान स्कूल गेट के पास यह घटना हुई.

ऑटो गैंग के बदमाशों ने महिला से की लूटपाट

एक दूसरी घटना में वैशाली के बिदुपुर की महिला पुष्पा देवी से ऑटो गैंग के बदमाशों ने सोने की कनबाली और जितिया छीन ली. यह घटना जगदेव पथ मोड़ से महुआबाग जाने के दौरान हुई. इस संबंध मे पुष्पा देवी ने एयरपोर्ट थाने में केस दर्ज करायी है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने जगदेव पथ से महुआबाग जाने के लिए ऑटो लिया था. इसी दौरान एक व्यक्त ने उन पर सोने का रंग चढ़ा हुआ बिस्कुट फेंका और कहा कि यह आपका है, लेकिन जब लेने से इन्कार किया, तो बदमाशों ने जबरन सोने की जितिया और कनबाली छीन ली. इसके बाद ऑटो से उतार कर फरार हो गये.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel