Patna Junction: पटना में जीपीओ गोलंबर, स्टेशन गोलंबर पर ऑटो, इ-रिक्शा और बस चालकों की सवारी उठाने के लिए की जा रही मनमानी के कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है. बीच सड़क पर ही सवारी को चढ़ाने-उतारने और उनसे भाड़ा वसूलने के दौरान उनके पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है. पुलिस दौड़-दौड़ कर उन्हें आगे बढ़ाती है और फिर से दूसरा ऑटो या इ-रिक्शा वैसे ही बीच सड़क पर सवारी उठाने लगता है.
यह समस्या सबसे ज्यादा पाल होटल के सामने होती है. वहां पर गोरियाटोली की ओर से आने वाले ऑटो व इ-रिक्शा के वापस मुड़ने के लिए यूटर्न बना हुआ है. वे लोग अपनी सवारी को उतारते हुए यूटर्न से घूम कर वापस सवारी उठाने में लग जाते हैं. यही स्थिति जीपीओ गोलंबर के चारों ओर है. ऑटो या इ-रिक्शा सवारी उठाने के लिए इंतजार करते रहते हैं.
टाटा पार्क से ऑटो का परिचालन शुरू, कुछ पाल होटल के सामने से ही उठा रहे सवारी
कंकड़बाग और हनुमान नगर जाने के लिए टाटा पार्क से ऑटो का परिचालन शुरू हो गया है. लेकिन कुछ ऑटो अब भी पाल होटल के सामने से कंकड़बाग और हनुमान नगर की सवारी उठा रहे हैं. क्योंकि टाटा पार्क से एक-एक कर निकलना पड़ता है. लेकिन पाल होटल के सामने से अपनी मनमर्जी से सवारी उठा लेते हैं. इसके कारण भी पाल होटल यूटर्न के पास ऑटो की भीड़ लगी रहती है.
वीआइपी गाड़ियों ने बनाया गोलंबर से सटे पार्किंग स्थल
वीआइपी गाड़ियां स्टेशन गोलंबर पर आती हैं और पार्किंग कर दी जाती है. वहां मौजूद पुलिसकर्मी जब चालान काटने पहुंचते हैं, तो थोड़ी देर की बहस के बाद हटते हैं. पुलिसकर्मी वाहन चालकों को स्टेशन की पार्किंग में गाड़ियों को लगाने की सलाह देते हैं.
मंगलवार को तीन-चार गाड़ियां गोलंबर से सटा कर पार्क कर दी गयीं. उनमें से वीआइपी उतरे और उनका चालक भी सामान लेकर साथ में चला गया. एक पुलिस की लोगो लगी गाड़ी में खुद पुलिस ऑफिसर बैठे थे. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें वहां से वाहन हटाने को कहा तो उन्होंने हटा दिया.
एक दर्जन बाइक जब्त
पटना जंक्शन गोलंबर के इर्द-गिर्द कई लोगों ने अपनी बाइक को इधर-उधर पार्क कर दिया था. ट्रैफिक पुलिस पहुंची और करीब एक दर्जन बाइकों को जब्त कर अपने साथ ले गयी. इसके बाद सभी से जुर्माना लेकर छोड़ा गया.
मल्टी मॉडल हब के अंदर नहीं ले जाते ऑटो व इ-रिक्शा
नियमों के अनुसार ऑटो को मल्टी मॉडल हब के अंदर से ही सवारी लेकर बाहर निकलना है. लेकिन कई ऑटो व इ-रिक्शा मल्टी मॉडल हब के सामने सड़क पर एक किनारे खड़े होकर जीपीओ गोलंबर तक सवारी को बीच सड़क से उठाते हुए नजर आते हैं.
महावीर मंदिर से सटे जंक्शन के गेट पर ही उतरने लगते हैं यात्री
महावीर मंदिर से सटे जंक्शन के गेट पर ही यात्री गाड़ी को रोक कर उतरने लगते हैं. इसके कारण उनके पीछे वाहनों की लाइन लग जाती है. आमलोग भी नहीं चाहते हैं कि वे अपने वाहनों को पटना जंक्शन की पार्किंग तक ले जाएं.
आयकर गोलंबर, बुद्ध मार्ग, नेहरू पथ, डाकबंगला चौराहा पर वाहनों की पार्किंग वर्जित
चार नये स्थानों पर वाहनों की पार्किंग को वर्जित कर दिया गया है. कोतवाली ओपी क्षेत्र में यातायात सुचारू करने के लिए चार नये पार्किंग जोन बनाये गये हैं. इसके तहत आयकर गोलंबर, नेहरू पथ, डाकबंगला चौराहा, बुद्ध मार्ग एवं इस्कॉन मंदिर के सामने तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.
नो पार्किंग का बोर्ड भी लगा दिया गया है. आमतौर पर इन जगहों पर लोग वाहनों की पार्किंग कर खरीदारी करने लगते हैं, जिसके कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है. यातायात पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर इन क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग हुई तो उनके खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्यकर्मियों का डीए 5% बढ़ा, देखिये पूरी लिस्ट

