पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल विद्यालय वॉलीबॉल और ताइक्वांडो बालिका (अंडर-14, 17, 19) प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ़ प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक हिमांशु सिंह, वरीय उप समाहर्ता जागृति प्रभात ने किया़अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने किया़ ताइक्वांडो अंडर-14 आयु वर्ग के 32 किलोग्राम से कम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक पटना की आराध्या कुमारी ने जीता़ दरभंगा की मुस्कान कुमारी को रजत, सारण की संजू कुमारी और पूर्णिया की अनन्या कुमारी को कांस्य पदक मिला़ वहीं, वॉलीबॉल अंडर-14 में तिरहुत ने पूर्णिया को, दरभंगा ने मगध को हराया. अंडर-17 में तिरहुत ने पूर्णिया को, दरभंगा ने मगध को, भागलपुर ने कोसी को, सारण ने मुंगेर को पराजित किया. अंडर-19 में दरभंगा ने मगध को हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

