पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में राज कुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज हुआ़ लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि समीर कुमार महासेठ (चेयरमैन, पटना फुटबॉल संघ), विशिष्ट अतिथि इम्तियाज हुसैन (सचिव, बिहार फुटबॉल संघ) और विद्याभूषण सिंह (इनर्जी योगा), राम ईश्वर प्रसाद (अध्यक्ष, पटना फुटबॉल संघ), श्याम बाबू यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया़ उद्घाटन मुकाबले में राज मिल्क एफसी ने पटना एकेडमी को 10-0 से पराजित किया़ राज मिल्क के मोहम्मद तौहिद ने हैट्रिक बनायी. सूर्यकांत सिंह, मोहम्मद दिलशेर ने दो-दो गोल दागे. ओम माबायम, विशाल रविदास और जहारोश केडी ने एक-एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

