संवाददाता, पटना
इन जिलों में अधिक लोग खरीद रहे हैं बाइक
विभाग के मुताबिक अररिया 17857, भोजपुर 10831, छपरा 14017, वैशाली 16208, सुपौल 14679, सीवान 15079, सीतामढ़ी 14059, नालंदा 10211, मधुबनी 20490, मधेपुरा 12225, किशनगंज 15051, कटिहार 21413 बाइक लोगों ने भी बाइक की अधिक खरीद की है.
महंगी गाड़ियों का क्रेज बढ़ाराज्य भर में महंगी गाड़ियों का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है.महंगी गाड़ियों की बिक्री में भी बीते वर्ष की तुलना में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. कार, टू व्हीलर, ट्रैक्टर सबकी बिक्री बढ़ी है. मोपेड की बिक्री में कमी हुई है जबकि कार और मोटरसाइकिल और स्कूटर-स्कूटी की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है.
यह है गाड़ी बिक्री का आंकड़ावर्ष गाड़ियों की संख्या
2020 10.36 लाख2021 10.09 लाख
2022 11.29 लाख2023 12.88 लाख
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है