31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना के लोग बाइक और कार खरीदने में सबसे आगे,इसके पीछे मुजफ्फरपुर,गया और दरभंगा

पटना के लोग बाइक और कार खरीदने में सबसे आगे

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना

बिहार में 2024-25 में कार, बाइक, बस, टैक्सी, ऑटो एवं ट्रक सहित अन्य गाड़ियों को मिलाकर कुल 9,33,747 गाड़ियों की खरीद हुई. इसमें लोगों ने बाइक 526192, ऑटो 62490, कार 33942, ट्रक 10944, टैक्सी 1655 और बस 1321 खरीदे. पटना में सबसे अधिक पटना में कार 13993 और बाइक 49994 बिके हैं. दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर में कार 3222 और बाइक 36769 और तीसरे स्थान पर पूर्णिया में 2328 कार और 25303 बाइक की खरीद हुई है. आंकड़ों के मुताबिक गया और दरभंगा दोनों जिले ही कार-बाइक खरीदने में बराबर रहा है. गया में 1704 कार व 20465 बाइक और दरभंगा में कार 1028 और 21262 बाइक की खरीद हुई है . पांचवें स्थान पर बेगूसराय रहा है, जहां कार 1221 और बाइक 15214 बाइक की खरीद हुई है.

इन जिलों में अधिक लोग खरीद रहे हैं बाइक

विभाग के मुताबिक अररिया 17857, भोजपुर 10831, छपरा 14017, वैशाली 16208, सुपौल 14679, सीवान 15079, सीतामढ़ी 14059, नालंदा 10211, मधुबनी 20490, मधेपुरा 12225, किशनगंज 15051, कटिहार 21413 बाइक लोगों ने भी बाइक की अधिक खरीद की है.

महंगी गाड़ियों का क्रेज बढ़ा

राज्य भर में महंगी गाड़ियों का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है.महंगी गाड़ियों की बिक्री में भी बीते वर्ष की तुलना में 15 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. कार, टू व्हीलर, ट्रैक्टर सबकी बिक्री बढ़ी है. मोपेड की बिक्री में कमी हुई है जबकि कार और मोटरसाइकिल और स्कूटर-स्कूटी की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है.

यह है गाड़ी बिक्री का आंकड़ा

वर्ष गाड़ियों की संख्या

2020 10.36 लाख

2021 10.09 लाख

2022 11.29 लाख

2023 12.88 लाख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel