पटना की हवा रविवार को खतरनाक श्रेणी में पहुंच गयी है. शहर का औसत एक्यूआइ 402 दर्ज किया गया है. इस सीजन में पहली बार शहर का एक्यूआइ 400 के पार पहुंचा है. इसके साथ ही रविवार को समनपुरा के साथ ही तारामंडल और गवर्मेंट हाइस्कूल शिकारपुर के आसपास के इलाके में भी एक्यूआइ 400 से अधिक दर्ज किया गया है. अब तक सिर्फ समनपुरा इलाके में ही एक्यूआइ 400 पार कर रहा था.
खतरनाक स्तर के प्रदूषित सभी सात शहर बिहार के
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक प्रदूषित हवा के मामले में देश के सात शहर रविवार को खतरनाक श्रेणी में रहे. ये सातों शहर बिहार के हैं, जहां एक्यूआइ 400 के पार पहुंच गया. रविवार को देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बेगूसराय रहा है, जिसका एक्यूआइ 474 था. इन सात शहरों के अलावा अररिया, आरा, औरंगाबाद, बेतिया, भागलपुर, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सासाराम की हवा 300 से 400 एक्यूआइ के बीच रही. जो की बेहद खराब श्रेणी में आती है.
मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
400 से ज्यादा जहां एक्यूआइ दर्ज किया गया है, वहां की हवा मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानी जाती है और इसके कारण स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो सकता है. 300 से अधिक एक्यूआइ वाली हवा भी बेहद खराब श्रेणी में आती है और यह भी बीमारियों का कारण बनती है.
हवा में सूक्ष्म कणों की मात्रा
पटना में बढ़े वायु प्रदूषण का मुख्य कारण हवा में मौजूद सूक्ष्म कणों का बढ़ना है. समनपुरा इलाके में प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 10 रहा है. इसके बाद यहां पीएम 2.5 प्रदूषण का दूसरा बड़ा कारण है. अन्य सभी जगहों पर प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम 2.5 है.
समनपुरा व तारामंडल के पास हवा सबसे ज्यादा खराब
मॉनिटरिंग केंद्र-एक्यूआइ
समनपुरा-455
तारामंडल-421 गवर्मेंट हाइस्कूल शिकारपुर-407
डीआरएम कार्यालय-388
मुरादपुर-398
राजवंशी नगर-330
*स्रोत : केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड*
बेगूसराय देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित
शहर-एक्यूआइ
बेगूसराय-474
दरभंगा-446
कटिहार-442
सीवान- 429
सहरसा- 404
पूर्णिया-404
पटना-402