पटना.
पीएमसीएच में गेट नंबर-2 के पास शीतलहरी में गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग इलाज के लिए घंटों तड़पता रहा. मरीज का पैर गंभीर रूप से जख्मी था, जिसमें खून बह रहे थे. जमीन पर बैठा कंबल ओढ़े आने-जाने वाले सभी लोगों से इलाज करवा देने की गुहार लगा रहा है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि वह सुबह से ही वहां इलाज के लिए बैठा रहा, लेकिन देर शाम तक उसे किसी तरह की मदद नहीं मिल सकी. पीएमसीएच में ऐसे मरीजों के लिए पहले लावारिस वार्ड की व्यवस्था हुआ करती थी, लेकिन नये भवन बनाये जाने के दौरान दो वर्ष पहले वह वार्ड तोड़ दिया गया. तबसे आज तक अस्पताल में लावारिस मरीजों के देखभाल एवं इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

