13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के गृह कार्य पर नजर रखेंगे अभिभावक

जिले के सरकारी स्कूलों में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी में विभिन्न स्कूलों में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में शनिवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी. संगोष्ठी में विभिन्न स्कूलों में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए. संगोष्ठी में शिक्षकों ने अभिभावकों के सामने उनके बच्चों का रिपोर्ट कार्ड दिखाते हुए कमियों के बारे में बताया. बच्चों की प्रगति रिपोर्ट पर कुछ अभिभावक खुश दिखे, तो कुछ निराश हुए. पढ़ने में कमजोर बच्चों को स्कूल की ओर से विशेष नजर रखने के लिए अभिभावकों को आश्वासन दिया गया. शिक्षकों ने भी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे भी स्कूल से बच्चों को मिले गृह कार्य पर ध्यान दें. अभिभावक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे स्कूल के अतिरिक्त घर पर भी पढ़ाई करें. इससे पहले स्कूल की ओर से संगोष्ठी में शामिल होने आए अभिभावकों का स्वागत किया गया. साथ ही शिक्षा विभाग की ओर तय किए गए थीम ”” निपुण बनेगा बिहार हमारा तथा हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा ”” की जानकारी अभिभावकों को दी गयी. अभिभावकों से कहा गया कि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएं. बच्चों के पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी होने पर अभिभावक अपने विचार वर्ग शिक्षक या स्कूल के प्रधान के साथ साझा कर सकते हैं. शिक्षकों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई किसी हालत में बाधित नहीं होनी चाहिये. संगोष्ठी के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को कैंपस का भ्रमण कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel