9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध महिला कॉलेज में मनाया गया ओजोन दिवस

मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार उपस्थित थे.

संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज की साइंस एंड आइटी सोसाइटी ने विश्व ओजोन दिवस मनाया, जिसकी थीम विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक थी. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार उपस्थित थे. प्रो नागेंद्र प्रसाद वर्मा ने मुख्य अतिथि और सभी दर्शकों का स्वागत किया और ओजोन दिवस के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. प्रो रजनीश कुमार ने ओजोन परत के महत्व, इसके क्षरण के कारणों और इसे बचाने में विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने विज्ञान के विकास और मानव जीवन पर इसके प्रभाव पर भी जोर दिया. डॉ उषा कुमारी, जो कि साइंस एंड आइटी सोसाइटी की अध्यक्ष भी हैं, ने कार्यक्रम का विषय विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डॉ नमिता कुमारी (डीन, विज्ञान संकाय), डॉ सोनू रानी (विभागाध्यक्ष, भौतिकी), डॉ श्याम देव यादव (विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान), डॉ पूनम कुमारी (गणित), डॉ पुष्पांजलि खरे (विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान), डॉ मधु कुमारी गुप्ता (विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी) और डॉ मनीष कुमार वर्मा (समन्वयक, बीसीए) भी उपस्थित थे. विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिये गये. कार्यक्रम का संचालन साइंस एंड आइटी सोसाइटी की सचिव आयुषी कुमारी ने किया. 200 से अधिक छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम का समापन सोसाइटी की सहायक सचिव त्रिशा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel