:: नीतीश सरकार में 48 घंटे में होती है कार्रवाई, किसी को बचाया नहीं जाता संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के राज में सत्ता के संरक्षण में अपराध होता था, जब कि आज नीतीश कुमार के सुशासन में न संगठित अपराध होता है. जाति-धर्म देख कर अपराधी को बचाया नहीं जाता है. घटना के 48 घंटे से 72 घंटे के भीतर कार्रवाई होती है. कोई बड़ा अपराध करके बच नहीं सकता. श्री चौधरी ने कहा कि राजद के लोग पारिवारिक झगड़े या जमीन के विवाद में हुई हत्या की चुनिंदा घटनाओं को बढा-चढा कर पेश करने और बिहार को बदनाम करने की राजनीति करते हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के एक्स पोस्ट में हत्या के आंकड़े पर उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी जमीन पर नहीं, बल्कि केवल सोशल मीडिया में है. उन्हें अपने 15 साल के शासन में हुए अपहरण, हत्या और नरसंहार के आंकड़े भी पोस्ट करने चाहिए. श्री चौधरी ने कहा कि उनके शासन में भय और अराजकता का जो वातावरण बनाया गया, उसे लोग भूले नहीं हैं. उसका असर अभी तक है, इसलिए निवेशक बिहार में पूंजी लगाने में हिचकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने 11 साल में बिहार का जो तेज ढांचागत विकास किया, वह लालू प्रसाद को नहीं दिखता. श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार में लालू प्रसाद पावरफुल मंत्री थे, जबकि उनके 10 साल में बिहार को दो लाख करोड़ रुपये की भी सहायता नहीं मिली. मोदी सरकार ने बिहार में 14 लाख करोड़ का निवेश किया, जिससे सड़क, पुल, बिजली, एयरपोर्ट का विकास हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है