संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा इंटर-डिसिप्लिनरी करियर फेयर के तीसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत में वाणिज्य और प्रबंधन संकाय की डीन डॉ सूफिया फातिमा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) के पेशे के महत्व पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता सीएस संतोष कुमार ने सीएस के करियर अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी, जबकि सीएस रुचिका पी कालरा ने सार्वजनिक संस्थानों में सीएस पेशेवरों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. सीएस कृतिका आनंद तिवारी ने इस पेशे से जुड़े मिथकों को दूर करते हुए छात्राओं को इसे एक स्थायी करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में प्रश्न-उत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें बीकॉम, बीबीए और इकोनॉमिक्स की छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. बीकॉम की छात्रा प्रियानी प्रज्ञा ने सत्र का संचालन किया. वाणिज्य विभाग की मोना कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ करियर मेले का समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

