संवाददाता, पटना विधान परिषद में गुरुवार को संसद के बाहर सांसद ललन सिंह के दिये गये बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. प्रथम पाली शुरू होते ही विपक्ष की ओर से सुनील सिंह सूचना पर खड़े हो गये और उन्होंने कहा कि संसद के बाहर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को लेकर अभद्र बयान दिया गया है. इसपर उन्हें मांफी मांगनी चाहिए. इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह कौन सांसद है और कहां का मामला है. तब सुनील सिंह ने कहा सांसद का नाम ललन सिंह है. इस पर सभापति ने कहा यह मामला दूसरे हाउस का है. वह यहां के सदस्य नहीं हैं. यहां पर उनकी अनुपस्थिति में चर्चा नियम के विरुद्ध है और लोग शांत हो जाएं, लेकिन विपक्ष के सभी नेता वेल में पहुंच गये और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में नारेबाजी करने लगे. सभापति ने फिर से कहा सदन को चलने दीजिए. अगर आपलोग बाहर जाना चाहते हैं, तो बाहर जाइये या सीट पर बैठ जाये. वरना हम आप सभी को बाहर करा देंगे. पटना . विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी और राजद की महिला विधायक के खिलाफ सदन और सदन के बाहर की गयी अभद्र टिप्पणियों से नाराज विपक्षी पार्षदों ने एक स्वर में मांग रखी कि इस मामले में सरकार खेद व्यक्त करे. कहा कि खासतौर पर राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की राबड़ी देवी के प्रति की गयी टिप्पणी बेहद अपमानजनक है. हालांकि, सदन में सभापति ने व्यवस्था दी कि दूसरे सदन के किसी व्यक्ति के बारे में परिषद में मामला नहीं उठाया जा सकता है. सीएम व केंद्रीय मंत्री को माफी मांगनी चाहिए : राबड़ी देवी पटना . विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह अपने बयानों के जरिये लगातार महिलाओं को अपमानित कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के अभद्र बर्ताव पर सीएम नीतीश कुमार को भी माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, सबसे पहले परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने परिषद के बाहर पोर्टिको में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर जमकर हमला बोला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है