संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) 2025 जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. वेबसाइट exams.nta.nic.in/swayam पर जाकर 30 अक्तूबर आवेदन कर सकते हैं. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है. अभ्यर्थी एक से तीन नवंबर तक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के विवरण में सुधार कर सकते हैं. स्वयं परीक्षा वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई सत्र के रूप में आयोजित की जाती है. स्वयं जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 11, 12, 13 और 14 दिसंबर को कंप्यूटर-आधारित और पेन-एंड-पेपर दोनों विकल्पों की पेशकश करते हुए हाइब्रिड मोड में आयोजित होगी. 648 पाठ्यक्रमों को कवर करने वाली परीक्षाएं प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जायेंगी, जिसमें शिफ्ट-1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और शिफ्ट-2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए सामान्य (अनारक्षित) श्रेणी के उम्मीदवारों को पहले कोर्स के लिए 750 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए 600 रुपये का शुल्क देना होगा. श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए, पहले कोर्स के लिए शुल्क 500 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए 400 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

