21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने के लिए 9 लोगों का खुलवाया खाता और लेकर फरार

कदमकुआं थाना के राजेंद्र नगर गुमटी रेलवे हंटर रोड मुहल्ले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जालसाज ने गरीबों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन दिया और खाता खुलवा दिया.

-साइबर बदमाशों की हो सकती है करतूत, पुलिस कर रही जांच संवाददाता, पटना कदमकुआं थाना के राजेंद्र नगर गुमटी रेलवे हंटर रोड मुहल्ले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जालसाज ने गरीबों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ दिलाने का प्रलोभन दिया और खाता खुलवा दिया. साथ ही उनसे एटीएम कार्ड भी रिसीव करवा दिया. इसके बाद पासबुक व एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गया. जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे फिलहाल यह संभावना जतायी जा रही है कि यह साइबर अपराधियों की करतूत है. यह इसलिए किया गया ताकि उनके खाता का उपयोग अवैध ट्रांजेक्शन के लिए किया जा सके. साथ ही उनके एटीएम कार्ड से पैसे की निकासी की जा सके. ऐसे नौ लोगों के साथ यह घटना हुई है. घटना के शिकार बने रंजीत यादव ने कदमकुआं थाने में सारण परसा निवासी रौशन सिंह के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रंजीत यादव ने पुलिस को बताया है कि उनके पूर्वी लोहानीपुर रेलवे हंटर रोड में रौशन सिंह नाम का एक व्यक्ति आया और उसने बताया कि प्रधानमंत्री योजना के तहत गरीब लोगों को दो हजार रुपये और श्रम योजना के तहत एक हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए खाता खुलवाना जरूरी है. साथ ही लोगों को विश्वास में लेकर उनका आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर कदमकुआं व राजेंद्र नगर के विभिन्न बैंकों में खाता खुलवा दिया. इसके बाद एटीएम कार्ड लोगों के पास आ गया. रंजीत यादव के अनुसार उसने नौ लोगों से पासबुक व एटीएम कार्ड यह कह कर ले लिया कि इसे ऑफिस में अपडेट करना है. साथ ही रौशन सिंह ने सारे खाता में अपना मोबाइल नंबर दिया है. इसके बाद उन खातों में पैसे का ट्रांजेक्शन भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें