10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले मॉल, रेस्तरां व धार्मिक स्थल, लौटी शहर की रौनक, आज से पटना जू व पार्क भी हो जायेंगे अनलॉक

खुले मॉल, रेस्तरां व धार्मिक स्थल, लौटी शहर की रौनक, आज से पटना जू व पार्क भी हो जायेंगे अनलॉक

पटना : धार्मिक स्थल, होटल-रेस्तरां व मॉल खुलने के साथ ही शहर की रौनक लौटने लगी है. लॉकडाउन के करीब 77 दिनों के बाद सोमवार को महावीर मंदिर, पटना जंक्शन जामा मस्जिद, तख्त श्री हरिमंदिर साहिब सहित तमाम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व चर्च खुल गये. पहले दिन महावीर मंदिर में पांच हजार श्रद्धालु पहुंचे, जबकि 600 किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई. मंदिरों की घंटियां भले नहीं बजीं, लेकिन भक्तों ने परिसर में बैठ कर पाठ किया. वहीं, मस्जिदों में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गयी. गुरुद्वारे में अरदास हुआ. चर्चों में भी सोशल डिस्टैंसिंग के साथ प्रार्थना की गयी. मॉल में कम पहुंचे ग्राहक, सुर

क्षा के साथ एंट्रीशहर के मॉल, होटल व रेस्तरां में भी सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टैंसिंग को लेकर पूरी तैयारी थी. बगैर मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. पहले दिन पीएनएम मॉल में करीब 1500, जबकि सेंट्रल मॉल में 600 के करीब ग्राहक पहुंचे. वहीं, रेस्तरां में 50% क्षमता का इस्तेमाल किया गया. एहतियात बरतते हुए कहीं-कहीं वेटरों ने पीपीइ किट पहन कर खाना सर्व किया.

सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने से सुबह से लेकर शाम तक कई बार जाम की स्थिति भी देखने को मिली. आज से खुलेंगे शहर के सभी पार्क और चिड़ियाघर 86 दिनों के बाद मंगलवार से शहर के सभी पार्क व पटना जू भी खुल जायेंगे. मॉर्निंग वॉकरों के लिए पार्कों के खुलने का समय सुबह 5:30 बजे से सुबह 10 बजे तक, जबकि सामान्य दर्शकों के लिए दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित किया गया है.

पटना जू भी खुल जायेगा. लेकिन, दर्शक अभी पटना जू के जानवरों का दीदार नहीं कर पायेंगे. पटना जू सुबह 5:30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक ही खुला रहेगा. जू के डायरेक्टर अमित कुमार ने बताया कि इस अवधि में दर्शकों को केवल वनस्पति प्रक्षेत्र में घूमने की अनुमति होगी. वे सिर्फ प्रकृति का आनंद ले सकेंगे.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें